पंजाब में चिंता व कर्त्तव्य की राजनीति नहीं, स्वार्थ की राजनीति हो रही है : रामूवालिया

चंडीगढ़, 9 अगस्त (अजायब सिंह औजला) : पंजाब में लोक भलाई पार्टी द्वारा लम्बे समय तक राजनीति में रहे बलवंत सिंह रामूवालिया को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा पंजाब और चंडीगढ़ का इंचार्ज बनाए जाने पर आज चंडीगढ़ पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ तरलोचन सिंह ललतों भी उपस्थित थे। पंजाब की राजनीति में पुन: सक्रिय हुए बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा कि श्री अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश की सांसद डिंपल यादव द्वारा सांझे तौर पर उनकी कारगुज़ारी पर विश्वास करते पंजाब और चंडीगढ़ में पार्टी की मज़बूती के लिए बागडोर का पत्र सौंपते हुए जो आशा प्रकट की है वह (रामूवालिया) उसे पूरी करने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर रामूवालिया ने विशेष तौर पर पंजाब की राजनीति की बात करते हुए कहा कि पंजाब में चिंता व कर्त्तव्य की राजनीति नहीं, स्वार्थ की राजनीति हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के पंजाब में खेत, स्वास्थ्य, रेत सब कुछ तबाह हो गया है। रामूवालिया ने कहा कि अखिलेश यादव और मायावती के आपसी सहमति से मज़बूत राजनीतिक सहयोग बना है व उसके साथ उत्तर प्रदेश के पंजाबी, पंजाब और एन.आर.आई. पंजाबी दोनों राज्यों में दलित भाईचारे से मिलकर एक राजनीतिक महाशक्ति बन कर सामने आएंगे। पंजाब में लोकसभा चुनावों संबंधी समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों के बारे में उन्होंने कहा कि इस संबंधी वह 6 सप्ताह के बाद श्री अखिलेश यादव को रिपोर्ट करेंगे। रामूवालिया ने कहा कि जिस तरह पंजाब की स्थिति हो गई है उसको बचाने के लिए सभी पंजाबियों को मिल कर प्रयास करने की आवश्यकता है। चंडीगढ़ के ‘अजीत समाचार’ के उप-कार्यालय में विशेष तौर पर पहुंचे बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को अपने हितों के लिए प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि पंजाब ने उन्हें इतना सम्मान दिया कि उनके द्वारा पंजाब के लोगों द्वारा उनको दिए 100 प्रतिशत सम्मान में से 1 प्रतिशत भी पंजाब के सम्मान व भले के लिए नहीं दिया गया। इस दौरान रामूवालिया ने पटियाला ज़िले के सन्नौर में कुछ नौजवानों को नाजायज़ हिरासत में रख कर मारपीट करने का मामला सामने आने पर कहा कि वह 10 अगस्त को पटियाला जा रहे हैं वह पीड़ित नौजवानों को मिलेंगे।