जल्द ही गांवों में चलेंगे सीएनजी वाहन - मोदी

नई दिल्ली, 10 अगस्त - विश्व बायो फ्यूल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,''साल 2022 तक पेट्रोल'में 10 प्रतिशत ईथानोल मिलाने और साल 2030 तक 20 प्रतिशत ईथानोल मिलाने का सरकार का लक्ष्य है। कृषि के कूड़े-करकट का प्रयोग ईथानोल के उत्पादन के लिए की जायेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम कचरे से बायो सीएनजी बनाने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएनजी का प्रयोग जनतक यातायात में ज़्यादा बढ़ रही है। हम सीएनजी आयात पर निर्भरता को घटाने की कोशिश कर रहे हैं, और जल्द ही गांवों में भी सीएनजी वाहन चलेंगे।