रक्षा मंत्री आज हुसैनीवाला में करेंगे पुल का उद्घाटन 

फिरोज़पुर, 11 अगस्त (राजन अरोड़ा): मिनिस्ट्र आ़फ डिफैंस, भारत सरकार, नई दिल्ली श्रीमति निर्मला सीतारमन आज 12 अगस्त को बार्ड रोडज़ आग्रेनाईजेशन (बी.आर.ओ) द्वारा चेतक प्राजैक्ट तहित हुसैनीवाला में दरिया सतलुज पर बनाए गए पुल का उद्घाटन करेंगे। बार्डर रोडज़ आग्रेनाईजेशन द्वारा 2 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से 280 फीट लंबे बने इस पुल को तैयार किया गया हैं, जिसका लाभ फिरोज़पुर और हुसैनवाला बार्ड और सीमावर्ती गांवों के निवासियों को मिलेगा। पुल के उद्घाटन के पश्चात् रक्षा मंत्री द्वारा शहीदों की समाधों पर जाकर उनको श्रद्धा के फूल भेंट किए जाएंगे। रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर 7 इंफैंटरी डिवीज़न मेजर जनरल जे.एस.संधू और ज़िला प्रशासन द्वारा एडीसी गुरमीत सिंह मुल्तानी और एस.एस.पी प्रीतम सिंह ने हुसैनीवाला में पहुंचकर प्रबंधों का जायज़ा लिया।