हंसी से लोट-पोट करेगी ‘मिस्टर एंड मिसेज 420 रिटर्नज़’

जालन्धर, 11 अगस्त (हरविंदर सिंह फुल्ल): पंजाबी सिनेमा दिन-प्रतिदिन नई बुलंदियों को छू रहा है। दर्शकों का रुझान पंजाबी सिनेमा में ज्यादा बढ़ने से यह न केवल सांस्कृतिक तौर पर बल्कि आर्थिक रूप से भी मज़बूत हुआ है। यह विचार 15 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही ‘मिस्टर एंड मिसेज 420 रिटर्नज़’ के प्रचार के लिए ‘अजीत भवन’ जालन्धर पहुंचे फिल्म के मुख्य कलाकार प्रसिद्ध गायक व अभिनेता रणजीत बावा, लेखक व अभिनेता नरेश कथूरिया तथा फिल्म की निर्माता व अभिनेत्री रुपाली गुप्ता ने किया।  बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 2014 में ‘मिस्टर व मिसेज 420’ को  दर्शकों के मिले भरपूर समर्थन ने उन्हें एक और नई फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दर्शकों के विश्वास को बनाए रखना व कहानी में नई रवानगी पैदा करना एक बहुत बड़ी चुनौती थी, जिसे उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद ‘मिस्टर एंड मिसेज 420 रिटर्नज़’ के रूप में दर्शकों के सम्मुख रखने में सफल हुए जो हंसी से लोट-पोट करेगी। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी एक नशेड़ी युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जोकि नशों का आदी है। वह नशों पर कैसे काबू पाता है यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। उन्होंने कहा कि फिल्म में 6 गीत हैं और इसकी शूटिंग राजपुरा, मोहाली व मोरिंडा के आसपास की गई है। उन्होंने कहा कि यह हंसी से भरपूर पारिवारिक फिल्म है, जिसे हर वर्ग का व्यक्ति अपने परिवार में बैठकर देख सकता है। रणजीत बावा ने कहा कि फिल्म में उनके किरदार का नाम लाडी है जोकि नशों का आदी है, नशों से उनके साथ क्या-क्या घटित होता है यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलता है। नरेश कथूरिया ने कहा कि उन्हाेंने लाडी के भतीजे का किरदार निभाया है। रुपाली गुप्ता ने कहा कि कलाकार के लिए हर एक रोल चुनौतीपूर्वक है, फिल्म में उनके किरदार का नाम दलजीत है। उन्होंने कहा कि फिल्म में जसविंदर भल्ला, गुरप्रीत घुग्गी, कर्मजीत अनमोल, जस्सी गिल, अवंतिका हुंदल, पायल राजपूत, अनिता देवगन व अमरजीत सिंह ने भी बढ़िया काम किया है।