पार्टीशन म्यूज़ियम बतायेगा जलियांवाला बाग घटनाक्रम का इतिहास

अमृतसर, 11 अगस्त (सुरिंदर कोछड़) : दी आर्ट्स एंड कल्चरल हैरीटेज ट्रस्ट (टी.ए.ए.सी.एच.टी.) द्वारा स्थानीय टाऊन हाल में चलाए गए पार्टीशन म्यूज़ियम में जलियांवाला बाग घटनाक्रम का इतिहास बयान करने के लिए घटनाक्रम के साथ संबंधित दुर्भल तस्वीरों, दस्तावेज़ों और यादगारी वस्तुओं की प्रदर्शनी आज से शुरू की गई। पार्टीशन म्यूज़ियम की 7 गैलरियों में लगाई गई इस स्थाई प्रदर्शनी में उस समय का हाल बयान करते कैमरों की तस्वीरों, अखबारों की खबरों ब्रिटिश पुलिस द्वारा क्रांतिकारी के विरुद्ध दर्ज की गई एफ.आई.आर. रखी गई है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स. मनजीत सिंह जी.के., स. बलबीर सिंह कक्कड़, लार्ड मेघनाद देसाई, लार्ड राज लूम्बा, बीबी किश्वर देसाई, डा. राजिंदर सिंह चड्ढा द्वारा संयुक्त तौर पर किया गया। इस अवसर पर हाल ही में कायम किए गए जलियांवाला बाग शताब्दी समारोह कमेटी (जे.बी.सी.सी.सी.) की स्थापना के बारे जानकारी देते हुए टी.ए.ए.सी.एच. टी. के चेयरपर्सन बीबी किश्वर देसाई और जे.बी. सी.सी.सी. के सदस्यों ने बताया कि उक्त कमेटी का मुख्य उद्देश्य घटनाक्रम संबंधित जानकारियों का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसारण करना है। संस्था के संरक्षक स. मनजीत सिंह जी.के. ने कहा कि उक्त घटनाक्रम के लिए ब्रिटेन सरकार से माफी मंगवाने के लिए एक मुहिम शुरू की जाएगी। बीबी देसाई ने बताया कि उक्त अजायब घर की इमारत (टाऊन हाल) में सन् 1919 के घटनाक्रम के समय कोतवाली होती थी और यहां पर बहुत सारे स्वंतत्रता सेनानियों और निर्दोष भारतीयों को कैद करके यातनाएं दी गई थी। जिसके बादे जानकारी देने के लिए यहां बकायदा जेल कोठड़ियों और कौड़ों की सज़ा देने के लिए तैयार करवाए गए लकड़ी के ढांचे भी प्रदर्शनी में शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग घटनाक्रम के शताब्दी समारोहों के कारण यह प्रदर्शनी यूनाईटिड किंगडम, खास तौर पर ग्लासगो, मानचैस्टर, वर्मिंघम और अन्य शहरों में भी लगाए जाने की योजना है। लार्ड मेघनाद देसाई ने कहा कि वह हाऊस आफ लार्ड्स में उक्त साके संबंधी इस विशेष समारोह कराए जाने का प्रयास करेंगे। इंटरनैशनल पंजाब फोर्स की और से डा. राजिंदर सिंह चड्ढा ने उक्त प्रदर्शनीय का समर्थन करते हुए बीबी किश्वर देसाई को 27 लाख का एक चैक भी भेंट किया।