गोल्फ : मदाप्पा ने जीता टेक सॉल्यूशन मास्टर्स खिताब

बेंगलुरू, 12 अगस्त (एजेंसी) : भारतीय के 20 वर्षीय गोल्फ खिलाड़ी विराज मदाप्पा ने अपनी उम्र से अधिक परिपक्व प्रदर्शन के दम पर रविवार को केजीए में टेक सॉल्यूश मास्टर्स खिताब पर कब्जा जमाया। इस जीत के कारण मदाप्पा एशिया टूर खिताब जीतने वाले सबसे युवा भारतीय गोल्फ खिलाड़ी बन गए हैं। मदाप्पा से पहले यह रिकॉर्ड भारतीय गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर के नाम था। उन्होंने भी 20 साल की उम्र में ही इंडोनेशिया इन्विटेशनल खिताब जीता था। कुर्ग में जन्मे मदाप्पा कोलकाता में बड़े हुए। पिछले साल ही वह बेंगलुरू में बस गए, ताकि कोच तरुण सरदेसाई से प्रशिक्षण ले सकें। उन्होंने टेक सॉल्यूश मास्टर्स में चार अंडर-67 का स्कोर कार्ड खेला और पहला स्थान हासिल किया, वहीं जिम्बाब्वे के स्कॉट विंसेट, अर्जेंटीना के मिगुएल कार्बालो, थाईलैंड के सुरादित योंगचारेनचाई और धानताई बूनमा को दूसरा स्थान हासिल हुआ। अपनी जीत के बाद मदाप्पा ने कहा, ‘‘मैंने एक दिन पहले इस जीत के बारे में सोचा था। ऐसे में मैं थोड़ा घबराया हुआ भी था लेकिन आखिरकार मैंने अपना पहला एशिया टूर खिताब जीता। इस सपने के पूरे होने के एहसास को समझना अभी बाकी है।’’ मदाप्पा ने कहा, ‘‘यह सच में अद्वितीय है। मेरे परिवार ने मेरा पूरा समर्थन किया। अपनी जीत के लिए मैं अपने सरदेसाई और परिवार का शुक्रिया अदा करता हूं।’’