केन्द्र व पंजाब सरकार की गलत नीतियों से बेरोज़गारी में हो रही वृद्धि

 मोगा, 12 अगस्त (सुरिन्दरपाल सिंह/गुरतेज सिंह): पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसिज फैडरेशन (वैज्ञानिक) की तरफ से आज गोधेवाला स्टेडियम मोगा में राज्य स्तरीय विशाल कन्वैंशन की गई। कन्वैंशन की अध्यक्षता राज्य प्रधान दविन्दर लूथरा ने की। कन्वैंशन में जहां अलग-अलग जिलों से विभागों के मुलाजिमों ने बड़ी संख्या में शिरकत की वहाँ महिला मुलाजिमें भी बड़ी संख्या में शामिल हुई। कन्वैंशन को सम्बोधित करते हुए राज्य प्रधान रविन्द्र लूथरा और राज्य महासचिव सुखदेव सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की मुलाज़िम विरोधी, लोग विरोधी और साम्प्रदायक नीतियों कारण बेरोज़गारी में लगातार वृद्धि हो रही है। नौजवानों को रोज़गार देने की बजाय सरकारों की तरफ से उन को झूठे बहाने लगा कर नशों की दलदल में धकेला जा रहा है और पिछले समय से मुलाजिमों की अहम और जायज़ मांगों को अनदेखा किया जा रहा है जैसे कि ठेका प्रणाली, आऊट सोर्सिंग, 6वें वेतन कमिश्न की रिपोर्ट लागू करना, जनवरी 2017 से डी.ए. की किश्त जारी करना, पंजाब सरकार की तरफ से खज़ाना दफ्तरों पर अघोषित वित्तीय एमरजैंसी को तुरंत हटाना, बराबर काम बराबर वेतन का फार्मूला लागू करना, आशा वर्कर को पक्का मान भत्ता देना और पंजाब के समूह विभागों में खाली पड़ी पोस्टों में रैगुलर आधार पर भर्ती करना आदि मांगों को लागू करने की बजाय टाल-मटोल की नीति अपनाई जा रही है। यहीं बस नहीं सरकार ने मुलाजिमों पर 200 रुपए प्रति महीना डिवैल्पमैंट टैक्स लगा कर जेबें काटने का काम किया है। नेताओं ने कहा कि मांगों को मनाने के लिए और सरकार की मुलाज़िम विरोधी नीतियों का मुँह तोड़ जवाब देने के लिए आने वाले मानसून सैशन दौरान समूचे पंजाब में ज़िला हैड क्वार्टरों पर रोष प्रदर्शन और धरने दिए जाएंगे।5 सितम्बर को ट्रेड यूनियनों के सांझे फ्रंट की तरफ से दिल्ली में मुलाजिमों मज़दूरों की मांगों को मनवाने के लिए हो रहे विशाल प्रदर्शन में प. स. स. फ. वैज्ञानिक की तरफ से बड़ी संख्या में मुलाज़िम हिस्सा लेंगे। कन्वैंशन में अन्य के अलावा प्रेम ककड़, कुलवीर सिंह मोगा, गुरजीत मल्ली, चमकौर सिंह चंदन, हरीश कम्बोज़, जरनैल सिंह मिट्ठेवाल, मनजीत सिंह, केवल सिंह, सुरिन्दर कम्बोज, गुलज़ार खान, कुलदीप सिंह, हरजीत बसोता, सुरिन्दर सिंह गुरदासपुर, परमिन्दर सिंह, सीशण कुमार, रजिन्दर कुमार, हरभजन सिंह एम.एस.यू., कमलजीत सिंह, बिक्रम सिंह, प्रगट सिंह, कुलदीप सिंह टी.एस.यू., गुरमीत सिंह जम्मू, कुलवंत कौर, परमजीत कौर, सवरना रानी, मनदीप कौर, गुरप्रीत कौर, निरमलजीत कौर, बलविन्दर कौर, मनजीत कौर आदि उपस्थित थे। कन्वैंशन में नेताओं ने अपने सम्बोधन में सरकार को चेतावनी दी कि आने वाले समय में मुलाजिमों की  मांगें न मानी तो संघर्ष को और तेज़ 
किया जाएगा।