बॉर्डर पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियाें को दिया अंतिम रूप

फाज़िल्का, 12 अगस्त(प्रदीप कुमार): स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत- पाक सरहद की सादकी चौकी पर होने वाले समारोह दौरान इस बार दर्शकाें को धूप में नहीं बैठना पड़ेगा, क्योंकि सादकी चौकी पर दोनों देशों की रोजाना होने वाली रिट्रीट सैरेमनी को देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए बनाई गई दर्शक गैलरी पर शैड बनवा दिया गया है। जिस पर पांच लाख रुपये खर्च किए गए हैं। वहीं समारोह के लिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से तैयारियाें को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उधर दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से भी 14 अगस्त के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सादकी बॉर्डर पर पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर करीब 60 से 65 लाख दर्शक पहुंचे थे। इस बार इनकी संख्या बढ़ने की संभावाना है। बॉर्डर की ज़ीरो लाईन पर होने वाली रिट्रीट सैरेमनी को जाने वाले रास्ते की भी साफ सफाई शुरू कर दी गई है। इस रास्ते में सड़क किनारे लगे पौधों की कांटछांट शुरू की गई है। इसके अलावा आसपास उगी घास वगैरा की भी सफाई शुरू की गई है। 
सादकी बॉर्डर को सुंदर रूप देने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानाें की तरफ से जहां साफ सफाई शुरू की गई है। बॉर्डर पर जवानों द्वारा रंग रोगन के कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा जवानों की ओर से रिट्रीट सैरेमनी करने वाले जवानों की ट्रेनिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है।