हापुड़ मॉब लिंचिंग मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

नई दिल्ली,13 अगस्त - हापुड़ मॉब लिंचिंग घटना के पीड़ित और अहम गवाह की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। पीड़ित सैमुद्दीन ने याचिका दायर कर अपील की है कि कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच कराई जाए। साथ ही एसआईटी में यूपी के बाहर के अफ़सरों के होने की भी मांग की गई है और आरोपियों की ज़मानत रद्द करने की मांग की गई है। आरोपी ने ख़ुफ़िया कैमरे पर लिंचिंग में शामिल होने की बात क़बूली थी, साथ ही उसने ये भी बताया था कि किस तरह कोर्ट में ग़लतबयानी कर उसे ज़मानत मिल गई। पड़ताल में पुलिस जांच में भी कई खामियां नज़र आई थीं। पुलिस एफ़आईआर में इसे रोड रेज का मामला बताया गया था।