श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के प्रथम दिन : नैना देवी में 70 हज़ार श्रद्धालु हुए नतमस्तक

श्री आनंदपुर साहिब, 13 अगस्त (मधु सूदन, दिनेश नड्डा): उत्तरी भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेले धूमधाम से आरम्भ हुए श्रावण अष्टमी के दूसरे नवरात्रे के दौरान मन्दिर में श्रद्धालुओं का तांता जारी रहा जबकि रविवार के दिन लगभग 70 हजार के करीब भक्तों ने माता के दरबार में हाज़िरी लगाई।  मन्दिर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पहले नवरात्रे के दौरान न्यास को कुल 20,86,887 रुपए नकद तथा ऑस्ट्रेलिया के 5 डॉलर, 2 डॉलर सिंगापुर तथा 20 दिराम यु. ए.ई, सहित 51 ग्राम 400 मिलीग्राम सोना तथा 5 किलो चांदी चढ़ावे के रूप में न्यास को प्राप्त हुई। मन्दिर अध्यक्ष के अनुसार किसी भी असुविधा का कोई भी सूचना नहीं है।  
सभी प्रबंध दुरुस्त है तथा प्रशासन हर पहलू पर बराबर नज़र रखे हुए हैं। लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश भी श्रद्धा के आगे बोनी साबित हुई। हालांकि दो दिन की बारिश से नैना देवी में कुछ एक जगहों पर हल्का भूस्खलन भी हुआ है तथा सैक्टर नम्बर 5 में डंगों में आई दरारों के कारण मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं के आने वाले रास्ते को भी बदलना पड़ा परन्तु प्रशासन की मुस्तैदी के चलते समय रहते डंगे की मुरम्मत कर दी गई। इस दौरान लगभग तीन घंटे तक वैकल्पिक रास्ते से श्रद्धालुओं को मन्दिर की तरफ रवाना किया गया। पहले नवरात्रे के दौरान नगर परिषद् की स्ट्रीट लाईटें वार्ड नम्बर तीन में बंद रही यही नहीं कुछ और स्थानों में भी लाईटे बंद रहीं। परिणाम स्वरूप गलियों तथा कुछ रास्तों में अंधेरा पसरा रहा। इस पर परिषद् के कर्मचारियों का कहना है कि इनकी सूचना कम्पनी को पहले ही दे दी गयी थी तथा फिर से उनसे सम्पर्क किया गया है और जल्दी ही लाईटें चालू कर दी जायेगी। पहले नवरात्रे के दौरान सभी प्रबंध सराहनीय रहे बिजली पानी का प्रबंध सराहनीय था। समाचार लिखे जाने तक श्रद्धालुओं की संख्या में आज कुछ कमी नज़र आ रही थी।