भाखड़ा डैम का जल स्तर पहुंचा 1601 फीट के पार

नंगल, 13 अगस्त (अशोक चोपड़ा): हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश व बादल फटने के कारण भाखड़ा डैम के पीछे बनी विशाल गोबिंद सागर झील के जल स्तर में प्रति दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है और अगर बात गत एक सप्ताह की करें तो इस सप्ताह के दौरान झील के स्तर में 25 फीट तक की वृद्धि दर्ज की गई है। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के दर्शाये आंकड़ों के अनुसार आज गोबिंद सागर झील में पानी की आमद 70521 क्यूसिक दर्ज की गई जिसके चलते भाखड़ा का जल स्तर 1601.34 फीट तक पहुंच गया जो बीते वर्ष के मुकाबले लगभग 50 फीट कम है। भाखड़ा डैम से विद्युत उत्पादन के लिए ट्रबाईनों के माध्यम से 13619 क्यूसिक पानी छोड़ कर 134.81 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। बात अगर नंगल हाईडल नहर की बात करे तो नंगल डैम से 12500, श्री आनंदपुर साहिब हाईडल में 10150 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। बीते वर्ष आज के ही दिन भाखड़ा डैंम का जल स्तर 1651 फीट दर्ज किया गया था। विभागीय सूत्रों की माने तो 20 सितम्बर तक गोबिंद सागर झील में पानी की भराई का सीजन होता है जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार भी झील पानी से काफी लबालब होगी।