सुगम जीवन वरीयता में पुणे प्रथम, चंडीगढ़ पांचवें स्थान पर

नई दिल्ली, 13 अगस्त (वार्ता, उपमा डागा पारथ) : आम आदमी की जिंदगी आसान बनाने से संबंधित ‘सुगम जीवन वरीयता’ में महाराष्ट्र के पुणे को प्रथम,नवी मुंबई को द्वितीय और वृहत्तर मुंबई को तृतीय स्थान पर प्राप्त हुआ है, जबकि देश की राजधानी नई दिल्ली इस मामले 65वें पायदान पर आई है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को ‘सुगम जीवन वरीयता’ सूची जारी करते हुए कहा कि सरकार आम आदमी के जीवनयापन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए लगातार काम रही है। इसके लिए स्थानीय सरकारों को वित्तीय सहायता के अलावा प्रौद्योगिकी भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि ‘सुगम जीवन’ स्तर का आकलन करने के लिए देश भर के शहरों में सर्वेक्षण किया गया और इसकी सूची जारी कर दी गई है। सुगम जीवन वरीयता सूची में आंध्र प्रदेश के तिरुपति को चौथा, चंडीगढ़ को पांचवां, ठाणे को छठा, छत्तीसगढ़ के रायपुर को सातवां, मध्यप्रदेश के इंदौर को आठवां, आंध्र प्रदेश के विजयवाडा को नौवां और मध्य प्रदेश के भोपाल को दसवां स्थान प्राप्त हुआ है। पुरी ने बताया कि सुगम जीवन स्तर में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद्-नई दिल्ली को 65वां और चेन्नई को 40वां स्थान मिला है जबकि कोलकाता ने प्रतिस्पर्धा में हिस्सा नहीं लिया था। सुगम जीवन वरीयता की सूची की प्रतिस्पर्धा में कुल 111 शहर शामिल हुए। इनमें आम आदमी के जीवन को सुगम, सरल और आसान बनाने वाले उपायों और सुविधाओं की पड़ताल की गई। मुख्य रूप से शहर में सुगम जीवन के चार आधार माने गये जिनमें संस्थागत सुविधाएं, सामाजिक ढ़ांचा, आर्थिक स्थिति और शहर की बनावट पर ध्यान दिया गया। शहरों का आकलन स्थानीय आवश्यकताओं को पूरा करते हुए वैश्विक स्तर की सुविधाओं के आधार पर किया गया। शहरों में सुगम जीवन का आकलन करने के लिए चार प्रमुख आधार तय किये गये। इन्हें 15 श्रेणी और 78 बिन्दुओं में बांटा गया। सर्वेक्षण में सभी महानगरों और 10 दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को शामिल किया गया। हालांकि पश्चिम बंगाल के शहरों ने आकलन में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया।