आज स्वतंत्रता दिवस पर 17 व्यक्ति होंगे सम्मानित


चंडीगढ़, 14 अगस्त (एन.एस. परवाना): समाज के विभिन्न वर्गों से संबंधित 17 व्यक्तियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बढ़िया कारगुजारी दिखाने के लिए पंजाब सरकार ने सम्मानित करने वालों की सूची आखिर जारी कर ही दी। यह मामला पिछले कई दिनों से लटका पड़ा था, जिनकी सूची आज बड़ी मुश्किल से ‘अजीत समाचार’ के इस पत्रकार ने प्राप्त कर ली, हालांकि संबंधित विभाग के बाबुओं ने इसे दबा कर रखा हुआ था। पंजाब सरकार के एडीशनल चीफ सचिव कृपा शंकर सरोज ने बताया कि इन व्यक्तियों को कल 15 अगस्त को लुधियाना में होने वाले प्रदेश स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह एक-एक मैडल, प्रशंसा पत्र, शॉल व नकद राशि प्रदान करेंगे। अपने क्षेत्र में बहादुरी दिखाने वाले दविंदर सिंह, फारेस्ट ब्लाक अधिकारी मोहाली को 50 हज़ार रुपए का अवार्ड दिया जाएगा जबकि बाकी के 16 व्यक्तियों को केवल 11-11 हज़ार रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी। सम्मानित किए जाने वाले व्यक्तियों के ज़िला स्तरीय नाम इस प्रकार हैं। इन सभी को संबंधित ज़िलों के ज़िलाधीशों की ड्यूटी लगाई गई है कि वह सम्मान से इन्हें लुधियाना के समारोह में लाएं। पटियाला के साहिल चोपड़ा, बठिंडा के यशवीर गोयल, तरनतारन की श्रीमती हरदीप कौर, संगरूर की मिस अलीजा बांसल, लुधियाना के अनिल भारती, होशियारपुर के बहादुर सिंह, लुधियाना की श्रीमती शलमा सल्ल, पटियाला की मिस रुपिंदर कौर, लुधियाना के संजीव अरोड़ा, फिरोज़पुर के सुखपाल सिंह सैनेटरी इंस्पैक्टर, पटियाला के गोबिंदर सोहल, बठिंडा की मिस जसमीन कौर, फतेहगढ़ साहिब की मिस हुसनप्रीत कौर, फतेहगढ़ साहिब की मिस मुमताज़, पटियाला के डाक्टर रजनीश कपूर व एस.ए.एस. नगर (मोहाली) के गुरजोत सिंह कलेर।