पाक में राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय विधानसभा में र् हिन्दू व सिख उम्मीदवारों ने ली शपथ 


अमृतसर, 14 अगस्त (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान में हुई राष्ट्रीय एवं विधानसभा चुनावों में विजेता रहे हिन्दू उम्मीदवारों सहित अल्पसंख्यक भाईयारे के लिए आरक्षित सीटों पर नए चुने गए संसदीय सदस्यों द्वारा कल अपने पद के लिए शपथ उठाने पर अल्पसंख्यक भाईचारे ने खुशी व्यक्त की है। शपथ ग्रहण समारोह के चलते पंजाब विधानसभा में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा मुल्तान से अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट के लिए एम.पी.ए. घोषित किए गए स. महिन्द्र पाल सिंह, प्रान्तीय खैबर पख्तूनखवा विधान सभा में जमात उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) पार्टी द्वारा कोहाट से स. रणजीत सिंह, पी.टी.आई. द्वारा पेशावर से श्री रवि कुमार एवं प्रान्त सिंध असैम्बली में मुकेश कुमार चावला, राणा हमीर सिंह, नंद कुमार गोकलानी, डा. लाल चंद उकरानी, संजय कुमार गंगवानी, बीबी मंगला शर्मा ने एम.पी.ए. की नियुक्ति के रूप में शपथ उठाई, जबकि श्री लाल चंद मल्ली, डा. रमेश कुमार वांकवानी, डा. रमेश लाल शाहदाकोट, डा. दर्शन लाल पुंशी, खेलदास कोहिस्तानी, जय प्रकाश उकरानी को सदस्य नैशनल असैम्बली (एम.एन.ए.) द्वारा शपथ उठाई गई। उक्त के अतिरिक्त प्रान्त सिंध विधान सभा से जनरल सीट से चुनाव लड़ते विरोधी गुट के उम्मीदवारों को बड़ी हार देकर विजयी रहे पाकिस्तान पीपुल्ज पार्टी (पी.पी.पी.) के हिन्दू उम्मीदवार डा. महेश कुमार मलानी, पी.पी.पी. के सेठ हरी राम किशोरी लाल एवं ज्ञान चंद इसरानी ने भी शपथ ली।