भारत  में हमले की फिराक में अल-कायदा का नया आतंकी समूह


संयुक्त राष्ट्र, 14 अगस्त (भाषा) : भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा (अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट-एक्यूआईएस) भारत में हमला करने की ताक में बैठा है लेकिन उसके पास ऐसा करने की क्षमता कम है और देश में सुरक्षा के बेहतर उपायों के चलते वह हमला कर नहीं पा रहा है। यह बात यहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की अल कायदा प्रतिबंध समिति को सौंपी गई विश्लेषणात्मक सहयोग एवं प्रतिबंध निगरानी दल की 22वीं रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अल-कायदा से जुड़ा नया आतंकवादी समूह एक्यूआईएस क्षेत्र में सुरक्षा के बेहतर उपायों के चलते कुछ कर नहीं पा रहा है लेकिन वह हमले करने की ताक में बैठा है और सुरक्षा कवच में सेंध लगाने की कोशिश में जुटा है। इसमें कहा गया है, ‘‘इस समूह की विचारधारा भारत के भीतर हमले करने की है लेकिन उसकी क्षमता कम है।’’ सदस्य देशों के अनुसार, अफगानिस्तान में एक्यूआईए की क्षमता अधिक है।