बैंक का सर्वर हैक, 94 करोड़ निकाले

, 14 अगस्त (भाषा) : हैकरों ने पुणे के कॉसमॉस बैंक का सर्वर हैक कर दो दिन में 94 करोड़ रुपये निकाल लिए। उन्होंने मालवेयर से हमला कर बैंक के सर्वर को हैक किया और दो दिन के भीतर बैंक से जारी हज़ारों डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर डाली। एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी वाले इस लेनदेन को 11 और 13 अगस्त को अंजाम दिया गया। यह लेनदेन कनाडा, हांगकांग और भारत सहित कुल 25 एटीएम मशीनों से किया गया। इस सहकारी बैंक के ग्राहकों को जारी वीज़ा और रुपे डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर इस हैकिंग को अंजाम दिया गया। 
अधिकारी ने बताया, ‘इस संबंध में पुणे पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है।अधिकारी ने कहा कि उसके किसी ग्राहक के खाते को नुकसान नहीं पहुंचा है और यह सारा नुकसान बैंक का हुआ है। एतिहात के तौर पर बैंक ने अपने सभी सर्वर बंद कर दिए हैं और सभी नेट बैंकिंग सेवाओं को बंद कर दिया है।