आप वालंटियरों पर हुए पर्चे में मेरा कोई रोल नहीं - भगवंत मान

महल कलां, 15 अगस्त - (अवतार सिंह अनखी) - बीते दिन गांव पंडोरी में भगवंत मान को घेरने वाले 5 आप वालंटियरों पर पुलिस थाना महल कलां में दर्ज हुए पर्चे संबंधी प्रतिक्रम देते हुए सांसद भगवंत मान ने कहा कि इसमें उनका कोई रोल नहीं है। यह पर्चा उनके पीएसओ लखवीर सिंह की तरफ से करवाया गया। उन्होंने लखवीर सिंह को ऐसा करने से रोका भी था, परन्तु शोशल मीडिया पर वीडियोस वायरल होने के बाद वह बेइज़्ज़ती मान गया, जिस कारण उसने यह कदम उठाया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह पंजाब पुलिस की तरफ से सुरक्षा में तैनात कमाडो फोर्स का जवान था, यह कोई उनकी तरफ से रखा निजी बांऊसर नहीं था। यह सुरक्षाकर्मी उनको वोट से पहले मलोट रैली में हुए हमले के बाद डीजीपी सुरेश कुमार अरोड़ा की तरफ से दिए हुए हैं। वह ख़ुद ऐसी किसी कार्यवाही के हक में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने महल कलां पुलिस से बातचीत करके आप वालंटियरों को छुडवा दिया है। विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी के पिता के भोग के बाद यह मामला सुलझा लिया जायेगा। उन्होंने खैहरा के उस बयान की भी निंदा की, जिसमें आज प्रातःकाल खैहरा ने कहा था कि यह पर्चा भगवंत मान ने अपने सुरक्षाकर्मी के द्वारा करवाया है। उन्होंने समूह वालंटियरों को शांति बनाई रखने की अपील की।