....जब सोनिया गांधी पर भड़क गए थे वाजपेयी

नई दिल्ली, 16 अगस्त (इंट): अटल बिहारी वाजपेयी की शानदार भाषण शैली और सधे हुए शब्दों से विरोधियों पर जुबानी हमला करने की आदत की वजह से ही राजनीतिक विरोधी भी उनके कायल रहे हैं। प्रधानमंत्री रहते हुए वाजपेयी ने कई मौकों पर अपनी वाकपटुता की बदौलत विपक्षी खेमे को अपने पक्ष में करते रहे हैं। लोकसभा में साल 2003 के वाजपेयी के एक ऐसे भाषण को भूला नहीं जा सकता, जिसमें वह तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष सोनिया गांधी पर नाराज हो गए थे। सोनिया गांधी ने सरकार पर हमला बोलने के लिए जिन शब्दों का चयन किया था वह तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी को नागवार गुजरी थी। सोनिया गांधी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए वाजपेयी ने कहा था- ‘आपने (सोनिया गांधी) एक ही वाक्य में (अक्षम), (असंवेदनशील),(गैर जिम्मेदार) और (भ्रष्टतम) शब्द प्रयोग किया है। राजनीतिक क्षेत्र में आपके साथ जो कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं उनके बारे में आपका ये मूल्यांकन है, मतभेद प्रकट करने का यह तरीका है। ऐसा लगता है जैसे शब्दकोश से शब्द ढूंढे गए हैं। वाजपेयी ने अपने भाषण में सोनिया गांधी से कहा कि भारत में इन शब्दों से अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला करने की सभ्यता नहीं रही है।