एशियन खेल के लिए भारतीय वालीबाल टीम इंडोनेशिया रवाना

पटियाला, 17 अगस्त (परगट सिंह): जकार्ता (इंडोनेशिया) में कल शुरू होने वाली 18वीं एशियन खेल में हिस्सा लेने वाली भारतीय वालीबाल टीम आज यहां एन.आई.एस. से रवाना हो गई है। इस टीम का प्रशिक्षण कैंप पिछले तीन महीनों से एन.आई.एस. पटियाला में मुख्य राष्ट्रीय प्रशिक्षक बीर सिंह, सहायक प्रशिक्षक राम लाल और गुरजोत सिंह की देख -रेख मे चल रहा था। सभी तैयारियों के बाद आज एक प्रभावशाली कार्यक्रंम दौरान राष्ट्रीय टीम को शानदार कारगुज़ारी के लिए शुभकामनाएं देने मौके समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर एन.आई.एस. पटियाला के ई.डी. श्री एस.एस. राय ने शिरक्त की। उन्होंने टीम को शानदार खेल के द्वारा देश का नाम ऊंचा करने के लिए आशीर्वाद दिया। इस मौके वालीबाल फेडरेशन आफ इंडिया से श्री नरेश पाठक ने मुख्य मेहमान का धन्यवाद किया और एक यादगारी चिन्ह भी भेंट किया। इस मौके प्रशिक्षक दलजीत सिंह, अजय जांगड़ा प्रशिक्षक, अमर नाथ ई.टी.ओ., डी.एस. ठाकुर, जगमेल सिंह शेरगिल्ल पूर्व ए.ई.ओ., हरविन्दर सिंह, सतीश शर्मा और प्रशिक्षक केसर सिंह उपस्थित थे।