अमृतसर रेलवे स्टेशन पर यार्ड की मुरम्मत का कार्य शुरू

अमृतसर, 17 अगस्त (गगनदीप शर्मा) : अमृतसर रेलवे स्टेशन पर यार्ड की मुरम्मत का काम शुरू हो गया है जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट बदलें गए हैं और कई गाड़ियां अन्य स्टेशनों से रवाना होंगी। इस प्रकार यात्रियों को कई प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ सकतीं हैं। फिरोजपुर रेलवे डवीजन के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 19225 बठिंडा-जम्मू तवी को 22 अगस्त तक अमृतसर की जगह जालंधर-मुकेरीयां के रास्ते जम्मूतवी भेजा जाएगा। 18101 टा टानगर-जम्मूतवी को 20 अगस्त तक जालंधर छावनी से वाया मुकेरियां, 22429 दिल्ली-पठानकोट को 22 अगस्त तक जालंधर छावनी से वाया मुकेरियां, 19226 जम्मूतवी-बठिंडा को 22 अगस्त तक जालंधर शहर से वाया मुकेरियां, 18102 जम्मूतवी-टाटानगर को 22 अगस्त तक जालंधर शहर से वाया मुकेरियां, 22430 पठानकोट-दिल्ली को 22 अगस्त तक जालंधर छावनी से वाया मुकेरियां तक चलाया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य गाड़ियां अमृतसर की बजाए अन्य स्टेशनों से चलाईं जाएगीं जिनमें 15209 जनसेवा को 30 अगस्त तक जालंधर शहर, 15211 जननायक एक्सप्रैस को 29 अगस्त तक जालंधर शहर, 15212 जनसेवा एक्सप्रैस को 31 अगस्त तक जालंधर शहर और 15210 जननायक एक्सप्रैस को 31 अगस्त तक जालंधर शहर रेलवे स्टेशन से चलाईं जाएंगी।