नक्शा ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत

लुधियाना, 17 अगस्त (जुगिंद्र अरोड़ा): पंजाब सरकार के लोकल बाडी विभाग द्वारा लोगों के हितों का ध्यान रखते हुए एक विशेष निर्णय लिया गया है जिसके तहत शहरवासी आन-लाईन प्रणाली के जरिये भी अपनी दुकान, मकान का नक्शा आन-लाईन प्रणाली के जरिये कर सकेगें। पंजाब के लोकल बाडी विभाग के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा कुछ महीने पहले राज्य की सभी नगर निगमों के ईमारती शाखा से सम्बन्धित अधिकारियों की एक विशेष बैठक बुलाई गई। जिसमें आन-लाईन प्रणाली सम्बन्धी विशेष तौर से चर्चा की गई और सिद्धू ने आदेश दिये कि इस मामले में जरुरी कार्रवाईयों को मुकम्मल किया जाये। सरकार द्वारा इस बात के भरपूर यत्न किये गये कि लोगों को आजादी दिवस 15 अगस्त के दिन से आन-लाईन नक्शा अप्लाई करने की सुविधा मिल सके। पंजाब के कैबिनट मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्वू द्वारा इस योजना का आजादी दिवस को ही शुभारम्भ कर दिया गया है और इस योजना का नाम ई-नक्शा, आनलाइन बिल्ड़िग, प्लान, अप्रूवल सिस्टम का नाम दिया गया है। इस मौके पर राज्य की सभी नगर निगमों के इमारती शाखा से सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे। ऐसा होने से लोगों के समय की भी भारी बचत होगी और उन्हें दलालों के चुंगल में भी नही फंसना पड़ेगा। ऐसा होने से भ्रष्टाचार पर भी नुकेल कसने में मदद मिलेगी। अनेकों लोगों के साथ की गई बातचीत के दौरान उन्होंने ई-नक्शा, आनलाइन बिल्ड़िग, प्लान, अप्रूवल सिस्टम की सुविधा लागू करने की प्रंशसा की और कहा कि ऐसा होने से लोगों को लाभ होने के साथ-साथ उनके समय की भी बचत होगी। इस संबंध नगर निगम कार्यलय में जल्दी ही कार्रवाईयां आरंभ हो जाएंगी।