बैंकों में डाका डालने वाले गिरोह के सरगना सहित 5 सदस्य काबू

बठिंडा, 17 अगस्त (डॉ. पवन शर्मा) : शहर बठिंडा के आस-पास के क्षेत्रों के बैंकों में डकैतियां डालने वाले 11 सदस्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को मास्टर माइंड सहित काबू करने का बठिंडा की पुलिस ने दावा किया है। एसएसपी बठिंडा डॉ. नानक सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त 11 सदस्यीय गिरोह के गिरफ्तार किए 5 सदस्यों की  प्रैस-कॉन्फ्रैंस में जानकारी देते हुए स. स्वर्ण सिंह खन्ना कप्तान पुलिस (इन्नवै.) बठिंडा ने जानकारी देते बताया कि 15 अगस्त को सीआईए स्टाफ -2 बठिंडा के इंचार्ज पुलिस पार्टी सहित गांव बज्जोआना के बस अड्डे के समीप उपस्थिति के दौरान उनको गुप्त सूचना मिली कि जसवीर सिंह उर्फ  सीरा उर्फ  खीरा निवासी गांव बज्जोआना, इकबाल सिंह उर्फ  गग्गू, गुरलाल सिंह उर्फ  कालू, सुखमंद्र सिंह उर्फ  गग्गी, सतपाल सिंह उर्फ  धाहला गांव कल्याण सुखा, सुखदीप सिंह उर्फ काला निवासी चक्क जानीसर छिम्बेवाला तहसील जलालाबाद हाल आबाद नानक नगरी मोगा रोड कोटकपूरा, कृष्ण सिंह वासी बरनाला, कुलदीप सिंह उर्फ  पीलू निवासी खड्डी रोड बरनाला, गुरप्रीत सिंह उर्फ  गोपी उर्फ  ज्ञानी निवासी दयालपुरा मिर्जा, प्रधान वासी बरनाला, रवि सिंह निवासी बरनाला ने मिल क रएक गिरोह बनाया हुआ है, जिनके पास नाजायज हथियार और घातक हथियार हैं। यह गिरोह पंजाब के विभिन्न बैंकों में विशेष कर को-ऑप्रेटिव बैंकों की सेफें  कटर के साथ काटकर कैश, हथियार इत्यादि की चोरियां करते हैं और दिन के समय बैंकों में असले की नोक पर डकैती भी करते हैं। जो अब आगामी वारदात करने के लिए एकत्रित हुए हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए जसवीर सिंह उर्फ  सीरा उर्फ  खीरा जो गिरोह का सरगना और वारदातों को अंजाम देने के लिए मास्टर माइंड था, सहित उस के साथी इकबाल सिंह उर्फ  गग्गू, गुरलाल सिंह उर्फ  कालू, सतपाल सिंह उर्फ  धाहला, सुखदीप सिंह उर्फ  काला उपरोक्त को काबू करके इन से 3 बंदूकें  12 बोर (1राईफ ल 12 बोर दोनाली हाकी बट्ट, 1 राईफ ल 12 बोर सिंगल बैरल जिस की बैरल कटी हुई है और 1 राईफ ल 12 बोर दोनाली) सहित 32 कारतूस 12 बोर जिंदा, 2,75,000 रुपए व अन्य सामान बरामद किया है। एसपी खन्ना ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन्होंने स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले पंजाब एंड सिंध बैंक ब्रांच-गांव डोड, ज़िला फरीदकोट में हथियार की नोक पर उन्होंने डकैती की थी। इस से पूर्व 3 मई 2017 को भारतीय स्टेट बैंक, गांव सरावां बोदला जिला श्री मुक्तसर साहिब में करीब 10,00,000   रुपए, 6 तोले सोना और अन्य सामान भी लूटा था। उन्होंने बताया कि इस गिरोह ने जिला बठिंडा, मानसा, मुक्तसर साहिब, बरनाला, फ रीदकोट, फाजिल्का इत्यादि में रात्रि के वक्त विशेष तौर पर को-ऑप्रेटिव बैंकों और अन्य बैंकों की तिजोरी कटर के साथ काटकर कैश, हथियार, एलसीडी और अन्य कीमती सामान आदि चोरी करते हैं। वह साढ़े तीन वर्ष से यह वारदातें करते आ रहे हैं। इस गिरोह ने करीब 21 डकैतियाें /चोरियों की वारदातें की हैं। जिस का पुलिस रिमांड हासिल कर के गहराई के साथ छानबीन करने और नाजायज असले के सम्बन्ध में बड़े स्तर पर रहस्य खुलने की संभावना है।