एशियन खेलों का रंगारंग शुभारंभ आज

जकार्ता, 17 अगस्त : 18वीं एशियन खेलों का इंडोनेशिया के शहर जकार्ता में 18 अगस्त से 2 सितम्बर तक करवाई जा रही हैं। इन खेलों का रंगारंग उद्घाटन गेलोरा बंग कारनो मेन स्टेडियम जकार्ता में 18 अगस्त को शाम 7 बजे होगा। इन खेलों के उद्घाटनी मौके पर 45 देशों के 10 हज़ार के करीब खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। भारत ने भी इन खेलों में 804 सदस्यीय दल भेजा है और जिसमें 572 खिलाड़ी, 119 कोच, 21 डाक्टर, 43 फिजियो जो कि 36 खेलों में हिस्सा लेंगे और इसमें 312 पुरुष खिलाड़ी और 260 महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। इस बार इन खेलों में 8 नई खेलें कराटे, कूराश, पीनैक सीलाट, रोलर स्केटिंग, साबू, सपीकतकरा, ट्राईएथलन और साफ्ट टैनिस को स्थान दिया गया है। भारत ने पिछली एशियन खेलों में जो 2014 साऊथ कोरिया के शहर इंचोन में हुई थी 11 स्वर्ण, 10 चांदी, 36 कांस्य सहित 57 कुल पदक जीते थे। 18वीं एशियन खेलों में उद्घाटनी समारोह को यादगार बनाने के लिए प्रबंधकीय कमेटी ने अच्छी तैयारी की है और इसको पूरे विश्व के लाखों दर्शक देख सकेंगे और इसके उद्घाटनी मौके पर ईडोनेशिया और नामी कलाकार और गीतकार रईसा, टूलस, इंडो कुडोलाजोसिट, पुतरी आयु, फेटन, गैस कामासीन विशेष तौर पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस समागम दौरान स्टेडियम में 120 लम्बी, 300 मीटर चौड़ी और 26 मीटर ऊंची स्टेज बनाई गई है और इसके आसपास बहुत ही सुन्दर फूलों से इसको सजाया गया है और इसमें  इंडोनेशिया के 4000 डांसर ही अपनी परफोर्मेंस प्रस्तुत करेंगे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डैनी मलिक, ईको, सुपीरियो बहुत ही खूबसूरत कोरियोग्राफी की है और इस मौके पर हजार ही म्यूजिशियन इसको सफल बनाने के लिए कला का प्रदर्शन करेंगे। एडी.एम.एस. और रोनाल्ड स्टीवन ने इसकी पूरी जिम्मेवारी अपने ऊपर ली हुई है। इन खेलों का रस्मी उद्घाटनी समारोह 5 बजे से शुरू होगा और सैरेमनी 7 बजे तक चलेगा, 7.45 से एथलीटों की परेड होगी, 8.30 बजे रस्मी भाषण का उदघाटन किया जाएगा, 8.45 बजे सैरोमनी शो होगा और 10 बजे इसकी समाप्ति होगी। जकार्ता के इस स्टेडियम में इन खेलों का उद्घाटन समारोह होगा। यह 55 साल पुराना है और इसमें 13 खेलों के मुकाबले करवाए जाएंगे व इसमें 88.000 लोगों का बैठने का इंतजाम है। खिलाड़ियों के रहने के लिए जो खेल गांव को 10 हैक्टयर में बनाया गया है और इसमें 7424 अपार्टमैंट व 10 टावर भी बनाए गए हैं और इसमें 22,272 खिलाड़ियों के रहने का इंतजाम है और 14000 खिलाड़ी जकार्ता में 3000 के करीब खिलाड़ी जकार्बिंग स्पोर्ट्स सिटी पेलिंमबैंग में ठहरेंगे और इस शहर में भी एशियन खेलों के कुछ मुकाबले करवाए जा रहे हैं।