अटल जी के कद, गरिमा ने मुझे सार्वजनिक जीवन के प्रति आकर्षित किया : कोविंद

नई दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन को आज अपने लिए निजी क्षति करार दिया और कहा कि यह वाजपेयी का कद और गरिमा ही थी जिसने उन्हें कानूनी पेशा त्यागकर सार्वजनिक जीवन में आने को आकर्षित किया। वाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य को लिखे पत्र में कहा कि उनके साथ काम करना एक अविस्मरणीय अनुभव था। उन्होंने पत्र में कहा,‘अटल जी का निधन आपके और घर में अन्य सदस्यों के लिए एक निजी क्षति है। यह मेरे लिए भी एक निजी क्षति है। यह उनका कद और गरिमा थी जिसने मुझे सार्वजनिक जीवन के प्रति आकर्षित किया, क्योंकि मैंने उनका सहकर्मी बनने के लिए कानूनी पेशा त्याग दिया।’ कोविंद ने कहा, ‘वर्षों बाद, राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद जब मैंने उनसे मुलाकात की तो वह बिस्तर पर थे, लेकिन उनकी आंखों की हलचल से जवाब मिला। मैंने महसूस किया कि उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है।’