राजीव गांधी हत्याकांड : मुज़रिम की याचिका पर अक्तूबर में होगी सुनवाई

नई दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) : उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के एक मुजरिम की याचिका पर वह अक्तूबर में सुनवाई करेगा। यह याचिका इस हत्याकांड की साजिश की जांच के लिए सीबीआई के नेतृत्व में गठित बहुआयामी निगरानी एजैंसी की प्रगति के बारे में दायर की गई है। यह मामला आज न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा और न्यायमूर्ति के.एम. जोसेफ की पीठ के समक्ष आया। पीठ ने कहा,‘हमें इसकी सुनवाई करनी होगी।’ इसके साथ ही न्यायालय ने कहा कि इस मामले में अक्तूबर में सुनवाई की जाएगी। राजीव गांधी हत्याकांड के मुजरिमों में से उम्र कैद की सज़ा पाने वाले 45 वर्षीय ए.जी. पेरारिवलन ने बहुआयामी निगरानी एजैंसी की जांच का काम पूरा होने तक अपनी सज़ा निलंबित करने का अनुरोध न्यायालय से किया था। हालांकि न्यायालय ने 14 मार्च को उसकी याचिका खारिज कर दी थी, लेकिन उसने इस निगरानी समिति को जांच की प्रगति से अवगत कराने का निर्देश दिया था। निगरानी एजैंसी ने शीर्ष अदालत में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जांच अभी भी जारी है और श्रीलंका सहित कई उन देशों को अनुरोध पत्र भेजे गए थे जहां कुछ ऐसे व्यक्ति रह रहे हैं जिनकी जांच की आवश्यकता है।