पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने के लिए कोच्चि रवाना

कोच्चि,18 अगस्त - केरल में बाढ़ ने पिछले 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सूबे के कई हिस्से जलमग्न हो गए और 324 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा काफी संख्या में लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हवाई सर्वेक्षण करने के लिए तिरुवनंतपुरम से कोच्चि रवाना हुए हैं।