बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य जारी - कुमारस्वामी

बेंगलुरु, 18 अगस्त - कर्नाटक में आए बाढ़ पर मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि बचाव अभियान में एनडीआरएफ, नौसेना, सेना, फायर बिग्रेड, होमगार्ड सहित 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। वायु सेना भी फंसे लोगों को बाहर निकाल रही है और राहत सामग्री पहुंचा रही है। एनसीसी के 200 कैडेट भी काम कर रहे हैं। एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि करीब 11 बजार घरों को नुकसान पहुंचा है। कोडगु में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। बैकों के एटीएम में पैसे भरने के लिए कहा गया है।