2 करोड़ से अधिक की राशि श्रमिकों के खाते में डाली  - बलबीर सिद्धू

तपामंडी, 18 अगस्त - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सक्षम नेतृत्व में राज्य  विकास के रास्ते पर जा रहा है और आने वाले समय में पंजाब पहले नंबर का राज्य होगा। इन विचारों का प्रगटावा पशु पालन, डेयरी विकास और श्रम मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने तपा की अग्रवाल धर्मशाला में श्रम विभाग द्वारा करवाए गए समागम में अपने संबोधन के दौरान किया। उन्होंने कहा कि ज़िला बरनाला में 27 हज़ार श्रमिक लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और रजिस्ट्रेशन करने वाले श्रमिक प्रति परिवार वार्षिक 50 हज़ार रुपए इलाज के लिए, कुदरती मौत होने के कारण 30 हज़ार रुपए और हादसे के कारण हुई मौत पर 4 लाख रुपए की सहायता ले सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि 2 करोड़, 80 लाख रुपए की सहायता राशि श्रमिकों के खाते में डाली गई है।