अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 7 सदस्य काबू

खन्ना, 18 अगस्त (हरजिंदर सिंह लाल): खन्ना पुलिस ने 2010 से 2018 तक के 8 वर्षों में पंजाब एवं हरियाणा के विभिन्न शहरों में 36 बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह काबू करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह के काबू किए गए 7 सदस्यों से लगभग 1 करोड़ रुपए से अधिक का सामान व 8 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। एस.एस.पी. ने बताया कि इस गिरोह द्वारा अब तक लुधियाना से 7, गुरदासपुर से 2, पटियाला से 5, होशियारपुर से 2, जालन्धर से 2, बरनाला से 5, अमृतसर से 3, मानसा से 1, मोगा से 1 व हरियाणा स्टेट में भी कई वारदातों को अंजाम दिया गया था। इस गिरोह ने खन्ना के लक्की टी.वी. सैंटर से भी 7 एल.सी.डी., 15 वाशिंग मशीनें, 5 ए.सी., 2 टी.वी. व 2 गीज़र चोरी किए थे। खन्ना के एस.एस.पी. ध्रुव दहिया ने बताया कि एस.पी. जांच जसवीर सिंह, डी.एस.पी. जगविंदर सिंह चीमा, डी.एस.पी. पायल रछपाल सिंह, डी.एस.पी. खन्ना दीपक राय, एस.एच.ओ. दोराहा इंस्पैक्टर हरदीप सिंह, सी.आई.ए. प्रभारी इंस्पैक्टर बलजिंदर सिंह, एस.एच.ओ. मलौद इंस्पैक्टर मनजीत सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी ने जगेड़ा में नहर के पुल पर नाकाबंदी की हुई थी और मुखबरी होने पर लुधियाना की ओर से आ रहे एक ट्रक (पी.बी.-19एफ-7166) व कैंटर टाटा-407  (एच.आर.-69सी-3759) को रोककर जांच की तो उसमें से 140 बोरियां गेहूं व 440 पेटी कीटनाशक दवाई, 13 एल.सी.डी., 4 माइक्रोवेव, 13 वाशिंग मशीनें, 10 फ्रिज़, बरामद की गईं। काबू किए व्यक्तियों की निशानदेही पर एक बोलैरो जीप (पी.बी.-11-ए.एस.-9016) व 8 लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान निर्मल सिंह उर्फ निम्मा निवासी गांव सबदलपुर थाना गंडाखेड़ी ज़िला पटियाला, गोपाल सिंह उर्फ बंटी निवासी घुमाणा चौक सुधार थाना सुधार, हीरा सिंह निवासी ढैपई थाना कादियां ज़िला गुरदासपुर, जसविंदर सिंह उर्फ किंचू गली नम्बर 5 मोहल्ला झाड़ साहिब शिमलापुरी लुधियाना, सुरजीत सिंह उर्फ काला निवासी लक्ष्मी नगर अम्बाला कैंट (हरियाणा), गुरनाम सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी गांव नींह सिंह थाना नींह सिंह ज़िला करनाल (हरियाणा) व चमकौर सिंह उर्फ माणक निवासी आंडलू थाना सदर रायकोट ज़िला लुधियाना के रूप में बताई गई है। इस संबंधी खन्ना पुलिस ने इनके खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 379बी-, 411, 413, 473 के तहत केस दर्ज कर लिया है। एस.एस.पी. ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और भी अहम खुलासे होने की सम्भावना है।