अटल जी की अस्थि कलश यात्रा आज

हरिद्वार, 18 अगस्त (गोपाल रावत/राजकुमार): पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां रविवार को हरकी पैड़ी पर गंगा में विसर्जित की जाएंगी। अस्थि विसर्जन के दौरान कई वीवीआईपी के आने की संभावना के मद्देनज़र प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यहां पहुंचकर हरकी पैड़ी पर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के साथ ही गंगा सभा के पदाधिकारियों तथा प्रशासन के साथ तैयारियों पर मंत्रणा की। इस दौरान उन्होंने ज़िलाधिकारी को कई निर्देश भी दिए। हरकी पैड़ी पर व्यवस्थाओं का आकलन करने के बाद मुख्यमंत्री शांतिकुंज पहुंचे, जहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी का अस्थि कलश रखा जायेगा। अस्थि कलश विसर्जन के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा कई और वीवीआईपी के आने की सूचना है। अस्थि कलश प्रवाहित करने की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस और प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरकी पैड़ी पहुंच गंगा सभा के पदाधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया। साथ ही श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के परिजन रविवार सुबह दस बजे हवाई मार्ग से जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां से पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियों को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज ले जाया जाएगा। जहां श्रद्धांजलि देने के बाद अस्थि कलश यात्रा हरकी पैड़ी के लिए रवाना होगी। इस दौरान अस्थि कलश को खुले रथ पर रखा जाएगा, जिससे रास्ते में सभी लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर सकें। हरकी पैड़ी पहुंचने पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिसके बाद पूरे विधि-विधान और कर्मकांड के साथ अस्थि विसर्जन किया जाएगा। वहीं, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि विसर्जन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने का कार्यक्रम प्राप्त हो चुका है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व गृह मंत्री राजनाथ सिंह के हरिद्वार आने की भी सूचना मिली है। साथ ही कई और वीआइपीज़ के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है। उसी के अनुसार सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियां की जा रही हैं। अस्थि कलश यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रशासनिक अमला भी मुस्तैदी से व्यवस्था बनाने को लेकर जुट गया है। पूर्व में अस्थि कलश यात्रा को प्रेमनगर आश्रम से हरकी पैड़ी पर ले जाना था, लेकिन बाद में यह स्थान बदलकर अब शांतिकुंज कर दी गई। रविवार को शांतिकुंज से कलश यात्रा निकाली जाएगी।