सिखों पर हमले के मुद्दे को अमरीका के समक्ष उठाएं सुषमा : सुखबीर

चंडीगढ़,18 अगस्त (भाषा) : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से आज आग्रह किया कि वह अमरीका में सिखों के खिलाफ बार-बार होने वाले घृणित अपराधों के मुद्दे को वहां की सरकार के समक्ष उठायें। उन्होंने अमरीका में सिख संगठनों से सिख धर्म के बारे में जागरूकता अभियान चलाने की भी अपील की। शिअद अध्यक्ष ने यहां एक बयान में कहा कि न्यूजर्सी में त्रिलोक सिंह की हत्या पिछले तीन सप्ताह में अमरीका में सिखों के खिलाफ घृणित अपराध की तीसरी घटना है। उन्होंने कहा,‘अमरीका में यह घटना सिखों के लिए खतरे की घंटी है और उनकी मनोव्यथा पर ध्यान देने के लिए तत्काल कदम उठाये जाने की ज़रूरत है। मैं श्रीमती स्वराज से इस मुद्दे को उच्चतम स्तर तक उठाने का आग्रह करता हूं ताकि अमरीका में सिखों के जीवन और संपत्ति की रक्षा हो सके।’ शिअद अध्यक्ष ने कहा कि कैलिफोर्निया में 31 जुलाई को सुरजीत मल्ही पर हमले और छह अगस्त को कैलिफोर्निया में 71 वर्षीय साहिब सिंह पर हमले के बाद त्रिलोक सिंह की हत्या की गई। उन्होंने कहा कि इन हमलों से साबित होता है कि अमरीकी समाज को सिख धर्म के बारे में पूरी तरह जानकारी नहीं है।