राणा गुरमीत सिंह सोढी जकार्ता पहुंचे

जकार्ता, 19 अगस्त (जतिंदर साबी) : पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी 18वीं एशियन खेलों में हिस्सा लेने के लिए जकार्ता पहुंचे हैं, जिन्होंने आज कुश्ती, वुशु और  अन्य खेल मुकाबले देखे और खास करके पहलवान सुशील कुमार और संदीव तोमर की कुश्ती देखी। इस मौके पर उन्होेंने ‘अजीत समाचार’ के साथ बातचीत करते हुए कहा कि आज पहले दिन शूटिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने एक कांस्य पदक हासिल किया है और इन मुकाबलों में भी भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाबी खिलाड़ी भी इन खेलों में जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने पंजाब के खेल विभाग का जिक्र करते कहा कि जल्दी ही इसमें सुधार लाया जाएगा और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। इस मौके पर उन्होंने भारतीय खिलाड़ी जो एशियन खेलों में हिस्सा लेने आए हैं, मुलाकात भी की और जीतने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।