खुली मंडी में रोज़ाना 500 मैगावाट बिजली बेच रहा पावरकॉम

जालन्धर, 19 अगस्त (शिव शर्मा) : खपतकारों के लिए बिजली महंगी होने के बावजूद पावरकॉम अपनी वित्तीय हालत मज़बूत करने के लिए अतिरिक्त बिजली को खुली मंडी में बेच रहा है व इस समय शाम के समय लगभग 500 मैगावाट बिजली पावरकॉम खुली मंडी में बिक रही है। याद रहे कि बड़ी औद्योगिक इकाईयां खुली मंडी द्वारा रोज़ाना बिजली के लगते सस्ते भाव वाली बिजली की खरीद कर लेती हैं। इस समय शाम 7 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक पावरकॉम के पास अतिरिक्त बिजली बच जाती है जिसको खुली मंडी में 5 रुपए प्रति यूनिट बेचा जा रहा है। पावरकॉम को 5 रुपए प्रति यूनिट वाली बिजली स्वयं ही 3.80 रुपए प्रति यूनिट का खर्चा पड़ता है व 1.20 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से पावरकॉम को इसकी बचत हो रही है। पावरकॉम द्वारा बिजली बेचने से वित्तीय हालत में भी सुधार होता है व इस समय अगले वर्ष आने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए कई राज्यों में बिजली की मांग ज्यादा बढ़ गई है जिसके कारण पावरकॉम की इस बार पीक लोड के समय खुली मंडी में बिजली बिक रही है।  पावरकॉम के सूत्रों के बताया है कि एक माह से चाहे हिमाचल प्रदेश के उपरी ओर इस बार वर्षा ने सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं जबकि पिछले सप्ताह डैमों में पानी का स्तर बढ़ने से पावरकॉम को राहत मिलती दिखाई दे रही है। इससे न केवल बिजली उत्पादन में वृद्धि होने की सम्भावना है बल्कि इससे डैमों में पानी का स्तर भी ठीक रहेगा।