सुल्तानविंड के रुके विकास कार्यों को लेकर गांववासियों द्वारा लगाया गया धरना

अमृतसर/सुल्तानविंड, 20 अगस्त - (गुरनाम सिंह बुट्टर) - हलका दक्षिण के सबसे पुराने और ऐतिहासिक गांव सुल्तानविंड के रुके विकास कार्यों को लेकर आज गांव के समाज सेवक और पूर्व फ़ौजी भुपिन्दर सिंह माहल के नेतृत्व में इलाका वासियों ने थाना सुल्तानविंड के सामने अप्परबारी दोआब नहर के नज़दीक पंजाब सरकार और नगर निगम के विरुद्ध रोष धरना देकर यातायात रोका और नारेबाज़ी की। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए माहल ने कहा कि गांव सुल्तानविंड के पिछली सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्य पंजाब की मौजूदा सरकार ने रोककर गांव वासियों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि जबतक गांव के रुके विकास कार्यों को चालू करवाने नगर निगम के सीनियर अधिकारी लिखित तौर पर ज़िम्मेदारी नहीं लेते, तबतक गांव वासियों का धरना जारी रहेगा। वहीं धरने को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध किये हुए हैं।