पाकिस्तान के विदेश मंत्री का दावा, मोदी ने पत्र लिखकर इमरान ख़ान को बातचीत का दिया न्योता

इस्लामाबाद, 20 अगस्त - पाकिस्तान में इमरान ख़ान के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो गया है। इमरान ख़ान के बाद आज उनके कैबिनेट के मंत्रियों ने भी पदों के गुप्तता की शपथ ली। विदेश मंत्री की ज़िम्मेदारी मिलते ही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के उप-प्रधान शाह महमूद कुरैशी ने यह दावा किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान ख़ान को पत्र लिखकर बातचीत का न्योता दिया है। इस्लामाबाद में शपथ लेने के बाद कुरैशी ने प्रेस  कान्फ़्रेंस की और कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की प्रमाणू ताकत होने की बात भी कही। कुरैशी ने कहा कि भारत के साथ निरंतर और निर्विघ्न बातचीत की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि दोनों देश पड़ोसी हैं, दोनों देशों के लम्बे समय से मुद्दे लटके हैं और दोनों देश इन समस्याओं के बारे में जानते हैं परन्तु उनके पास बातचीत के इलावा और कोई बदल नहीं है।