विराट का शतक, इंग्लैंड को मिला 521 का लक्ष्य

नाटिंघम, 20 अगस्त (वार्ता) : भारत ने आज यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन सात विकेट पर 352 रन पर दूसरी पारी घोषित कर इंग्लैंड को जीत के लिये 521 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली (103 रन) ने शतकीय जबकि चेतेश्वर पुजारा (72 रन) और हार्दिक पंड्या (नाबाद 52 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। भारत ने पहली पारी में 329 रन और इंग्लैंड ने 161 रन बनाये थे। भारत ने चायकाल तक तीन विकेट पर 270 रन बना लिए हैं और भारत की कुल बढ़त 438 रन की हो चुकी है। पहली पारी में 97 रन पर आउट होने वाले विराट चायकाल तक 182 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 93 रन बनाकर क्रीज पर हैं। चायकाल के समय विराट के साथ अजिंक्या रहाणे 48 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाकर डटे हुए हैं। भारत ने सुबह दो विकेट पर 124 रन से आगे खेलना शुरू किया। चेतेश्वर पुजारा ने 33 और विराट ने आठ रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 113 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लंच तक भारत का स्कोर दो विकेट पर 194 रन पहुंच चुका था। दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे कर लिए थे। लंच के समय पुजारा 56 और विराट 54 रन बनाकर क्रीज पर थे। पुजारा ने सीरीज में पहली बार अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया।