खर्च घटाने के लिए : इमरान खान रखेंगे 524 की बजाय केवल 2 ही सेवक

अमृतसर, 20 अगस्त (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान में अमीरों व गरीबों के बीच लगातार बढ़ रहे फासले को कम करने के लिए  पाकिस्तान के नए बने प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने शासन के दौरान बचत वाली शैली अपनाने व बतौर प्रधानमंत्री अपनी सुविधाओं पर किए जाने वाले सरकारी खर्च को घटाने का ऐलान किया है। पाक को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के लिए यह नई पहल करते हुए अपनी नई रिहायश के लिए आज सुबह पाक सेना सचिव के खाली पड़े घर में पहुंचे इमरान खान ने अपने साथी मंत्रियों को बताया कि प्रधानमंत्री निवास में 524 सेवकों की बजाय केवल 2 सेवकों को रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अपने आबादी बानीगाला स्थित निजी घर में रहने के इच्छुक थे, परंतु पाक खुफिया एजेंसियों ने उन्हें बताया है कि उनका जीवन खतरे में है इसलिए मजबूरन उन्हें अपना घर छोड़कर सरकारी आवास में रहना होगा। अपने व देश के खर्चों को घटाने संबंधी उन्होंने अपनी योजनाओं को स्पष्ट करते हुए बताया कि वह प्रधानमंत्री आवास की बजाय पाक सेना सचिव के तीन बैडरूम वाले घर में अपनी रिहायश रखेंगे और मौजूदा प्रधानमंत्री आवास का उपयोग यूनिवर्सिटी के लिए किया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री के उपयोग के लिए जो 50 के लगभग महंगी व 33 बुलेटप्रूफ कारें दी गई हैं, उनकी सरकारी तौर पर नीलामी करवाई जाएगी और बड़े कारोबारियों को यह कारें खरीदने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।  उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह अपने उपयोग के लिए केवल दो कारें ही रखेंगे। उन्होंने पाक की पूर्व पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पी.एम. एल.- एन) पार्टी व मुशर्रफ सरकार के कार्यकाल की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान पर मौजूदा समय 28 हज़ार अरब रुपए का कर्ज़  का बोझ है और आज तक के इतिहास में देश को कभी भी इस प्रकार के मुश्किल आर्थिक हालातों का सामना नहीं करना पड़ा, जितना विगत 10 वर्षों में देश को करना पड़ा है।  उन्होंने बताया कि पाकिस्तान द्वारा लिए गए कज़र् का जो ब्याज मौजूदा समय दिया जा रहा है, उसे देखते हुए स्पष्ट है कि पाक को अपनी देनदारियों का भुगतान करने के लिए जल्द और उधार लेना पड़े।