‘आप’ के बागी गुट द्वारा खैहरा कार्यकारी प्रधान घोषित, दूसरे गुट ने किया खारिज़ 

चंडीगढ़, 20 अगस्त (विक्रमजीत सिंह मान) : आम आदमी पार्टी के बागी गुट के नेताओं ने स. सुखपाल सिंह खैहरा को ‘आप’ की पंजाब इकाई का कार्यकारी प्रधान घोषित किया है। बागी गुट द्वारा पीछे जैसी बनाई राजनीतिक मामलों की कमेटी द्वारा आज इस सम्बंधी फैसला लिया गया है। चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते ‘आप’ विधायक कंवर संधू ने कहा कि स. सुखपाल सिंह खैहरा अध्यक्षता का पद लेने के लिए सहमत नहीं हो रहे थे परन्तु पी.ए.सी. ने फैसला करके उनको कार्यकारी प्रधान घोषित कर दिया है। कंवर संधू ने कहा कि खैहरा अब लोगों के नेता बन चुके हैं और पार्टी प्रधान बन कर ही वह पार्टी गतिविधियों को बढ़िया ढंग से चला सकेंगे। इस मौके पर स. खैहरा ने कहा कि वह आने वाले दिनों में होने वाली कान्फ्रैंसों के दौरान वालंटियरों की सहमति के बाद ही पद स्वीकार करेंगे। स. खैहरा ने कहा कि उनको पद का कोई लालच नहीं परन्तु पी.ए.सी. ने जो फैसला लिया है और पार्टी की मज़बूती के लिए वालंटियरों की सहमति के बाद ही वह इस सम्बंधी फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि बठिंडा कन्वैंशन के 6 प्रस्तावों की शर्त के तहत ही दूसरे पक्ष के साथ किसी भी तरह के समझौते के बारे में सोचा जाएगा। कांग्रेसी मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में पूछे सवाल के जवाब में खैहरा ने कहा कि सिद्धू द्वारा पाकिस्तान जाने और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख को गले लगाने के मामले को निराधार मुद्दा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक मोदी और कैप्टन सहित कई राजनीतिज्ञ पाकिस्तान जा चुके हैं परन्तु सिद्धू ने श्री करतारपुर साहिब के रास्ते को खुलवाने के लिए यदि ऐसा कर भी लिया तो कोई गलत नहीं किया। उन्होंने कहा कि सिद्धू का गले लगना यदि सिखों के पाकिस्तान में गुरुधामों के दर्शन करने की इच्छा पूरी होती है तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। एक अन्य सवाल के जवाब में खैहरा ने कहा कि पार्टी नेता हरपाल सिंह चीमा यदि विधायकों की कोई बैठक बुलाएंगे तो उस बैठक में उनके गुट के साथी विधायक शामिल नहीं होंगे। हालांकि खैहरा ने यह भी कहा कि यदि समझौते के लिए ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का उनको कोई निमंत्रण आता है तो इस सम्बंधी फैसला करने के अधिकार पार्टी की पी.ए.सी. के पास ही होंगे। खैहरा ने कहा कि जल्द पार्टी में राज्य और ज़िला स्तरीय नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अतिरिक्त खैहरा ने कहा कि सरकार द्वारा निमंत्रण 2 दिनों का विधानसभा सत्र बहुत कम है जिसका समय बढ़ाना चाहिए।
खैहरा चाहे तो स्वयं को मुख्यमंत्री घोषित कर दें : चीमा 
खैहरा को कार्यकारी प्रधान लाने के बारे में जब ‘आप’ के नेता विरोधी पक्ष स. हरपाल सिंह चीमा के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने इसको खारिज़ करते हुए कहा कि खैहरा चाहे स्वयं को मुख्यमंत्री घोषित कर दें इसके साथ आप पार्टी को कोई अंतर नहीं पड़ता, क्योंकि खैहरा ‘मैं स्वायत्तता’ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले पी.ए.सी. के घोषणा मौके पर किसी भी वालंटियर को पूछा तक नहीं गया अब वालंटियर याद आ गए और उस समय स्वयं ही सभी नेता पी.ए.सी. के सदस्य और पदाधिकारी बन गए। स. चीमा ने कहा कि खैहरा में केवल पदों की भूख है इससे ज्यादा वह कुछ नहीं सोचते।