अमरीका जाते समय र् भूख-प्यास ने ली युवक की जान


बेगोवाल, 21 अगस्त (अ.स.): बेहतर भविष्य व रोजी रोटी की तलाश में अमरीका जाते हुए बेगोवाल के युवक की भूख व प्यास से मौत हो गई। इस संबंधी मृतक दविंदर इंद्रपाल (18) के पिता सुखविंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर 2 बेगोवाल ने बताया कि उसने अपने बेटे दविंदर इंद्रपाल सिंह को अमरीका भेजने के लिए गांव के एजेंट को 24 लाख रुपये में बात की थी, जोकि मेरे बेटे को 13 जून को घर से ले गया और ग्रीस, इटली, स्पेन से होता हुआ 1 जुलाई को मैक्सीको पहुंचा था। उन्हाेंने ये भी बताया कि एजेंट ने 10 लाख रुपये ग्रीस पहुंचने पर ले लिए थे और शेष 14 लाख रुपये मैक्सीको पहुंचने पर ले लिए थे। उन्हाेंने कहा कि 6 जुलाई को मेरे पुत्र दविंदर इंद्रपाल सिंह के साथ ये बात हुई थी कि वह रास्ते में है और अमरीका जा रहा है। उस उपरांत मेरी मेरे बेटे से बात नहीं हुई। दूसरी ओर एजेंट मुझे कहता रहा कि आपका लड़का अमरीका कैंप में चला गया है, परंतु गत दिन मुझे उससे कैंप को जाती एक पंजाबी लड़की ने अमरीका पहुंच कर उसकी मौत की जानकारी मेरे भाई जो अमरीका रहता है, को फोन पर ही व कहा कि आपका लड़का जो मेरे सामने भूख व प्यास से मर गया था व उसका गौरव नामक लड़का भी मेरे सामने बेहोश हो गया था, जिस बारे मुझे और कुछ नहीं पता। ये बात पता चलने पर पारिवारिक सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है और मृतक के पिता सुखविंदर सिंह ने भारत सरकार व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मांग की है कि उनके बेटे की लाश भारत लाने का प्रबंध किया जाए। इस अवसर पर दविंदर सिंह संधू डी.एस.पी. भुलत्थ ने पारीवारिक सदस्यों ने दु:ख सांझा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन उनकी हर मदद के लिए तैयार है।