20.60 क्विंटल नकली पनीर व खाद्य पदार्थ बरामद


एस. ए. एस. नगर, 21 अगस्त (ललिता जामवाल) : डेयरी विकास बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग द्वारा प्रोग्रेसिव डेयरी फार्मर एसोसिएशन के सहयोग से आज मोहाली के पास के गांव बल्लोमाजरा में बिना लाइसेंस से खाद्य पदार्थ तैयार करने वाली फैक्ट्री में छापामारी की। जिस दौरान 2,060 किलो नकली पनीर 89 किलो मक्खन, देसी घी, क्रीम 10 किलो और 3,375 किलो स्कीम मिल्क पाऊडर, 120 लीटर सल्फ्यूरिक एसिड बरामद किया और इस गोरख धंधे को चलाने वाले अशोक कुमार निवासी मौली जागरा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस विरुद्ध बलौंगी थाना में आईपीसी एक्ट की धारा-272/273 और 420 का मामला दर्ज कर लिया गया है। अशोक कुमार से इस गोरख धंधे में शामिल अन्यों का भी खुलासा होने की संभावना है। बता दें कि गांव बड़माजरा में तैयार किए जाते नकली पनीर, घी और अन्य खाद्य पदार्थ चंडीगढ़ समेत खरड़, कुराली, एसएएस नगर, डेराबस्सी, राजपुरा और पास के शहरों और कस्बों में सप्लाई किए जाते थे। गौरतलब है कि गत दिनों पंजाब में दूसरे स्थानों पर भी नकली पनीर, घी और अन्य खाद्य पदार्थ बड़ी मात्रा में पकड़े गए थे। इस दौरान पशु पालन और डेयरी विकास मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि जब पिछले दिनों पंजाब के दूसरे स्थानों से नकली पनीर घी एवं अन्य खाद्य पदार्थ बड़ी मात्रा में पकड़ा गया था, तब उनकी ओर से कड़ा नोटिस लेने हुए डेयरी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को चौकसी बरतने के साथ-साथ औचक छापामारी करने और मिलावटखोरों के साथ सख्ती के साथ पेश आने की हिदायतें दी थीं ताकि मिलावटखोर पंजाब के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ न कर सकें। सिद्धू ने बताया कि उनकी ओर से आज कैबिनेट की बैठक में भी मिलावटखोरों को सख्त सज़ाएं देने की तजवीज़ रखी गई है ताकि मिलावटखोरों को सलाखों में बंद किया जा सके। सिद्धू ने मिलावटखोरों को सख्त चेतावनी देते कहा है कि वह मिलावटखोरी का धंधा छोड़ दें नहीं तो उनको बख्शा नहीं जाएगा। आज सुबह-सुबह हुई छापामारी में प्रोग्रेसिव डेयरी फार्म एसोसिएशन (पंजाब) मोहाली ज़िले के अध्यक्ष सुखदेव सिंह, किसान परमिंद्र सिंह ढंगराली, अमित ठाकुर गिद्दड़बाहा, सतिंद्र सिंह, नरिंद्र सिंह घडूयां और गांव बल्लोमाजरा के निवासियों ने भी सहयोग दिया। मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत छापामारी टीम में कार्यकारी अफसर डेयरी विकास बोर्ड मोहाली में सेवा सिंह, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी राजवीर सिंह कंग, फूड सेफ्टी अफसर अनिल कुमार, वेरका मिल्क प्लांट के जीएम उधम सिंह, एमएमपी गुरदेव सिंह, मुख्य थाना अधिकारी बलौंगी मनफूल सिंह, एएसआई दिलबास सिंह और गुरवर्याम सिंह शामिल थे।