कैप्टन ने करतारपुर के रास्ते को खुलवाने के लिए सुषमा को लिखी चिट्ठी

चंडीगढ़, 22 अगस्त - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर करतारपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को समर्थ बनाने के लिए पाकिस्तान सरकार से रास्ते को खुलवाने की मांग करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निजी दख़ल की मांग की है। केंद्रीय मंत्री को लिखी चिट्ठी में मुख्यमंत्री ने अपील की है कि वह यह मामला अपने पाकिस्तान हमरुतबा के पास उठाने और जन्मदिवस समारोहों के मौके पर अंतरराष्ट्रीय सीमा से करतारपुर तक रास्ते को खुलवायें, जिससे श्रद्धालू करतारपुर में गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हो सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि करतारपुर, रावी से आगे अंतरराष्ट्रीय सरहद से चार किलोमीटर दूर गुरदासपुर ज़िले के डेरा बाबा नानक के पास है।