फुटबॉल के नए सीज़न का शानदार आ़गाज़

फुटबॉल के नए सीज़न यानि 2018-19 में मुकाबला पिछली बार से ज्यादा ज़बरदस्त और रोमांचकारी होने की उम्मीद है, क्योंकि विश्व कप के बाद अब हर क्लब ने अपनी टीम मजबूत की है। यूरोप की लगभग सभी टीमों ने आगे की ओर कदम बढ़ाए हैं। स्पेन की राष्ट्रीय फुटबॉल लीग ‘ला-लीगा’ में महारथी टीम रियल मैड्रिड ने अपने सफल कोच जीनेडीन डीजान द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद स्थानीय कोच जुलेन लूपीटेगोई को कोच के तौर पर यूरोपीय खिताब विजेता टीम की तैयारी का ज़िम्मा सौंपा है। जहां रियल मैड्रिड के लिए कई वर्षों के बाद उसका सबसे महंगा खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो उसको छोड़ कर अब इटली की टीम जुवैंटस से जा जुड़े हैं। वहीं बार्सीलोना के लिए लियोनल मैसी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने के लिए तैयार है। स्पेन की मौजूदा खिताब विजेता टीम बार्सीलोना में बदलाव की गुंजाइश कम है। स्पेन की लीग में एटलैटिको मैड्रिड की तेज-तर्रार टीम भी खिताबी दौड़ को त्रिकोणीय बना सकती है, जिसके पास फ्रांस का विश्व कप विजेता फारवर्ड एंटोइन ग्रीजमैन भी है। इटली के ऐतिहासिक क्लब जुवैंटस ने पिछले कई वर्षों से लीग का खिताब जीतकर विश्व स्तर पर अपनी पुरानी साख दोबारा हासिल कर ली है और अब उसके पास क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी है। मिलान शहर की दोनों टीमें, इंटर मिलान और ए.सी. मिलान खिताबी दौड़ में वापिसी करने को बेताब हैं, जबकि नापोली की टीम भी छुपा रुस्तम साबित हो रही है। जर्मनी की राष्ट्रीय लीग में एक बार फिर बरुशीया डारटमंड क्लब की ओर से ही लीग विजेता क्लब वायरन म्यूनिख जिसको आदम क्लब भी कहा जाता है, को भी टक्कर दिए जाने की सम्भावना है। इसी तरह स्काटलैंड की ‘स्काटिश लीग’ में पिछले सीजन की विजेता सैलटिक की टीम ही इस समय स्काटलैंड की प्रथम टीम लग रही है। सैलटिक की विरोधी टीम रेंजज़र्, लिवरपूल क्लब के पूर्व कप्तान स्टीवन जैराड की कोच के तौर  पर पहली टीम होने के कारण रफ्तार पकड़ रही है। थोड़ा आगे जाकर हार्टस, एब्रडीन, मदरविल आदि टीमें खिताब की दौड़ में वापिसी ला सकने से असमर्थ लगती हैं। रूस की रशियन लीग में जैनिट सेंट पीटर्सबर्ग स्पार्टक मास्को और सी.एस.के.ए. मास्को क्लबों के बीच खिताब के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। विश्व कप विजेता देश फ्रांस की लीग में मौजूदा विजेता पी.एस.जी. की टीम ही अपने नए कोच टोम्स टूचल के  नेतृत्व में कमाल करने में सक्षम लगती है। दुनिया की सबसे आकर्षक लीग, इंग्लैंड की ‘प्रीमियर लीग’ खिताब के लिए दो, तीन या चार नहीं, बल्कि छ: तरफा मुकाबला होने की सम्भावना है।  मौजूदा विजेता मानचेस्टर सिटी, मानचैस्टर यूनाइटिड, चेलसी आर्सनल, टाटनहैम हाटसपर और लिवरपूल सभी ने ही खिताब के लिए तैयारी की है। इस लीग के बारे में कोई भी भविष्यवाणी करना बेहद मुश्किल है और यह लीग फुटबॉल का असली रंग दिखाती है। इन सभी लीगों के मुकाबले अब इस महीने शुरू होने के उपरांत अगले वर्ष मई तक चलेंगे। जब नए विजेता मिलेंगे।