दीपिका और अतानु के लक्ष्य से चूके तीर

जकार्ता, 23 अगस्त (वार्ता) : स्टार तीरंदाज़ दीपिका कुमारी और अतानु दास के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ ही 18वें एशियाई खेलों की रिकर्व व्यक्तिगत तीरंदाज़ी स्पर्धाओं में गुरूवार को भारतीय चुनौती का समापन हो गया। अतानु ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन उन्हें इंडोनेशिया के रियाऊ सेल्सेबिला अगाथा से 3-7 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले स्टार खिलाड़ी दीपिका बहुराष्ट्रीय आयोजनों में खराब प्रदर्शन करने का सिलसिला नहीं तोड़ पायीं और चीनी ताइपे की चियेन यिंग लेई से 3-7 से हार गयीं। प्रोमिला देइमारी को भी दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। विश्वास कुमार भी प्री क्वार्टरफाइनल में हार गये। व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में केवल अतानु ही क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय तीरंदाज़ रहे लेकिन उनकी चुनौती इससे आगे नहीं जा सकी। विश्व में 19वीं रैंकिंग के अतानु ने कजाख खिलाड़ी को प्री क्वार्टरफाइनल में 7-3 से हराया, उन्होंने चारों सेट प्वांइट जीते और आखिरी दो सेट में पूरी तरह हावी रहे। हालांकि दूसरे सेट में 13वीं रैंक डेनिस ने सेट ड्रॉ कराया और तीसरे में जीत दर्ज कर ली। लेकिन भारतीय तीरंदाज़ ने बाद के दोनों सेटों में पहले ही तीर से बुल्स आई पर निशाना लगाया और जीत सुनिश्चित की। 26 साल के अतानु क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के अगाथा के खिलाफ उतरे लेकिन 3-7 से पराजित हो गये। पहले तीन सेट बराबरी पर रहने के बाद उनसे रैंकिंग में नौ स्थान पीछे इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने चौथा और पांचवां सेट 2-0 के अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में अन्य भारतीय विश्वास चुनौती बरकरार नहीं रख सके और कजाखिस्तान के इल्फात अब्दुलिन के हाथों 1-7 से हार गये।