हिमाचल से एंबुलेंस के द्वारा पंजाब में अवैध शराब की तस्करी 

दसूहा, 24 अगस्त - (कौशल) - पिछले लंबे समय से पंजाब की सरहद के नज़दीक बसे हिमाचल प्रदेश के कुछ गांवों से भुक्की, चिट्टा, अफ़ीम और देसी शराब की हो रही सप्लाई के कारण पंजाब की बर्बाद हो रही नौजवानी को बचाने के लिए जहां पंजाब पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर की जा रही रोकथाम के बावजूद नशा तस्कर नये नये ढंग इस्तेमाल करके पंजाब में नशा सप्लाई करने का धंधा बिना किसी ख़ौफ़ के जारी रखे हुए हैं। वहीं इसकी ताज़ा मिसाल आज उस समय देखने को मिली जब पठानकोट की तरफ से जालंधर की तरफ आ रही एक एंबुलेंस उच्ची बस्सी के नज़दीक स्थित पेट्रोल पंप के पास बेकाबू होकर पलट गई और निष्कर्ष स्वरुप   शराब की बोरियां खेतों में बिखर गईं। मामले की जानकारी मिलने पर दसूहा पुलिस मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस को कब्ज़े में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। एएसआई दलजीत सिंह ने जानकारी दी कि एंबुलेंस का चालक मौके से फ़रार हो गया है और एंबुलेंस से 10-12 बोरियां बरामद हुई, जिनमें शराब के पैकेट बनाकर रखे हुए थे।