आढतियों द्वारा कैप्टन सरकार के फारमर टैक्स का विरोध

माछीवाड़ा साहिब, 24 अगस्त - (सुखवंत सिंह गिल) - सच्चा सौदा आढ़ती एसोसिएशन माछीवाड़ा की तरफ से आज प्रधान हरजिन्दर सिंह खेड़ा की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई जिसमें हरजिन्दर सिंह खेड़ा ने कैप्टन सरकार के फारमर टैक्स के फ़ैसले का विरोध करते हुए कहा कि इसके साथ जहां आढ़ती कारोबार तबाही की कगार पर पहुंच जायेगा वहीं आढ़ती और किसानों के रिश्तों में खटास पैदा हो जायेगी। उन्होंने कैप्टन सरकार की तरफ से शाहूकारा लाईसेंस लेने और 20 प्रतिशत फारमर टैक्स लगाने के फ़ैसले को मंदभागा बताते हुए कहा कि आढ़ती पहले ही काफ़ी खर्चे की मार बर्दाश्त कर रहे हैं और अब सरकार का फ़ैसला लागू होने से इस कारोबार की कमर तोड़ने वाले हालात बन जाएंगे। प्रधान हरजिन्दर खेड़ा ने कहा कि आढ़ती द्वारा किसानों को ज़रूरत पड़ने पर 24 घंटे अपनी, सेवाएं दीं जातीं हैं परन्तु सरकार के फ़ैसले के बाद कोई भी आढ़ती किसानों को कर्ज़ मुहैया नहीं करवा सकेगा।