बठिंडा एम्स का हरसिमरत ने किया शिलान्यास

बठिंडा,  24 अगस्त (कंवलजीत सिंह सिद्धू/जगवंत बांसल): केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा में पंजाब में मैडीकल सुविधाएं प्रदान करने हेतु एम्स अस्पताल के 925 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट की प्रथम ईंट लगाकर पंजाब के मालवा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले मैडीकल कॉलेज-कम-अस्पताल के निर्माण की शुरूआत कर दी है। इस मौके प्रोजैक्ट वाली जगह पर अमलतास के पौधे लगाकर श्रीमती बादल ने कहा कि बठिंडा के लोगों के लिए आज एतिहासिक दिन है व मेरी जिंदगी का ये सबसे महत्वपूर्ण दिन है। प्रोजैक्ट वाली जगह पर प्रभावशाली समागम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती बादल ने कहा कि मैने निर्माण कार्य शुरू करने का फैसला कर लिया है, क्योंकि मैं गरीब व जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में और देरी बर्दाश्त नहीं कर सकती। राज्य सरकार चाहती है तो बेशक आकर निर्माण कार्य को रोक दे। ये मेरा निजी एम्स नही है। यह हस्पताल गरीब लोगों के इलाज के लिए है। यदि कांग्रेस सरकार इन गरीब लोगों को कैंसर के इलाज समेत सेहत सुविधाओं को देने में आनाकानी करेगी तो सरकार को इन गरीब लोगों से टकराना पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कितनी शर्म की बात है कि वितमंत्री मनप्रीत बादल आज भी झूठा दावा कर रहें हैं कि प्रोजैक्ट के लिए जरूरी एनओसी दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन्हे चुनौती देती हूं कि वे मुझे वातावरण मंजूरी की कापी दिखाएं। उन्होने कहा कि कांग्रेस इस प्रोजैक्ट को लटकाने के लिए पिछले डेढ साल से जरूरी एनओसी देने में टालमटोल कर रही है।  उन्होंने कहा कि यही वजह है कि जिला अधिकारीयों को आज के नींव रखने के समारोह में आने से रोका गया है। बंठिडा के डिप्टी कमिशनर को निमंत्रण देने के बावजूद उन्होने समारोह में आने से इन्कार कर दिया। कितनी शर्म की बात है कि अपनी औछी राजनीति करने के लिए कांग्रेस सरकार पंजाब के लोगों का कितना नुकसान कर रही है। श्रीमती बादल ने कहा कि लोगों को भरोसा दिलवाया कि ये सारा प्रोजेक्ट जिस में एक मैडीकल कॉलेज व 750 बिस्तरों वाला अस्पताल के अलावा नर्सिंग कॉलेज तथा और बहुत सारी सुविधाएं होगी, दो सालों के अंदर शुरू हो जाएगा। हरसिमरत कौर बादल ने बदलेखोर कांग्रेस के इन दावों को शुरू से ही खारिज कर दिया कि वे 2019 के लोकसभा चुनावों मे वे अपना चुनाव क्षेत्र बदलेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अपना चुनाव क्षेत्र क्यूं बदलूंगी? मैंने किसी के साथ ठगी नहीं की न ही किसी से फंड लिए हैं।