पंजाब विधानसभा में दिवंगत शख्सियतों को दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़, 24 अगस्त (एन.एस. परवाना) : पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र आज यहां शांतमयी माहौल में शुरू हो गया, परन्तु इसकी शुरुआत होने के कुछ मिनट पहले विधानसभा कम्पलैक्स के बाहर ‘आप’ से बागी हुई कुछ विधायकों ने स. सुखपाल सिंह खैहरा की अगुवाई में राज्य की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध नारेबाज़ी की। उनकी मांग थी कि सत्र लम्बे समय के लिए बुलाया जाए व श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेदबी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाए व बहबल कलां कांड के ज़िम्मेवार पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विधानसभा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चैटर्जी सहित अन्य दिवंगत मशहूर शख्सियतों को श्रद्धांजलि भेंट की है जिनका विधानसभा के पिछले सत्र के बाद निधन हो गया था। सदन ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री बलराम जी दास टंडन, पूर्व मंत्री श्री सुरिन्दर सिंगला, पूर्व विधायक जोगिन्द्र नाथ और कुलदीप सिंह वडाला और प्रसिद्ध पत्रकार कुलदीप नैय्यर को भी श्रद्धांजलि भेंट कर शोक प्रस्ताव पास किया गया। विरोधी पक्ष के नए नेता हरपाल सिंह चीमा के सुझाव पर उन 106 किसानों को भी श्रद्धांजलि भेंट की गई, जिन्होंने पिछले 6 महीने में आत्महत्याएं की हैं। स्वतंत्रता संग्रामियों ओम प्रकाश शर्मा, हज़ारा सिंह, महल सिंह, दर्शन सिंह, मिलखा सिंह, चमन लाल, बख्शीश सिंह, गुरबख्श सिंह और बचित्र सिंह को भी हार्दिक श्रद्धांजलियां भेंट की गई।