सीबीआई ने लंदन अदालत को सौंपा वीडियो, माल्या को भारतीय जेल में मिलेगी वीआईपी सुविधा

नई दिल्ली, 24 अगस्त (इंट) : मुम्बई के ऑर्थर रोड जेल में अमानवीय हालात के आरोपों को नकारते हुए भारतीय जांच एजेंसी ने ब्रिटेन की अदालत को एक वीडियो सौंपा है, जिसमें दिखाया गया है कि ऑर्थर रोड की जिस सेल नंबर 12 में विजय माल्या को प्रत्यर्पण के बाद रखा जाएगा वहां समुचित प्राकृतिक हवा और रोशनी आती है, इससे पहले लंदन की अदालत ने माल्या को भारत के हाथों सौंपने से पहले जानना चाहता था कि उन्हें जिस जेल में रका जाएगा, वहां के हालात क्या हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई ने दस मिनट लंबा वीडियो अदालत को सौंपा है। इसमें लंदन की अदालत को बताया गया है कि जेल में क्या क्या सुविधाएं हैं। इससे पहले विजय माल्या के वकीलों ने प्रर्त्यण का विरोध करते हुए आरोप लगाया था कि ऑर्थर रोड जेल में अमानवीय दशाएं हैं। विजय माल्या पर भारतीय बैंकों के हजारों करोड़ों रुपए गबन करने का आरोप है।