पुलिस ने पकड़ा पौने 2 करोड़ का सोना

खन्ना, 25 अगस्त (अ.स) : खन्ना के एस.एस. पी. ध्रुव दहिया द्वारा पै्रस कांफ्रैंस कर किए दावे कि खन्ना पुलिस ने 2 व्यक्तियों से बिना हिसाब के लगभग साढे 7 किलो सोना बरामद हुआ है, के मामले में पुलिस की स्थिति उस समय बहुत खराब हो गई, जब पहले तो सोने के मालिकों में एक अनिल कुमार ने प्रैस कांफ्रैंस के बाद ही पत्रकारों को कहा कि पुलिस अन्याय कर रही है। हमारे साथियों ने सभी बिल पुलिस को दिखाए हैं। बाद में पुलिस ने मामला आबकारी और आयकर विभाग को सौंप दिया, जहां शाम पड़ते विभाग के 2 ई.टी. ओज़ एस.एस. मुल्तानी और गुलशन हुरिया ने सोने के मालिकों को कलीन चिट दे दी। ए.ई.टी. सी. मोबाइल विंग के वी.पी. सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की। गौरतलब है कि सुबह खन्ना के एस.एस. पी. ध्रुव दहिया ने बताया कि खन्ना पुलिस ने 24 और 25 अगस्त की मध्य रात्रि को दिल्ली से आ रही एक कार हौंडा ईमेज़ नंबर पी.बी. 10 डी.आर. 0101 को रोक कर जांच की गई तो कार की अगली दोनों सीटों के नीचे से पैकेटों में बंद किए हुए सोने के गहने बरामद किए गए जिनका भार 7 किलो 500 ग्राम 7 मिलीग्राम (सहित लिफाफे) था। कार सवारों की पहचान धर्मपाल वासी ध्यानकर गर्ग, ज़िला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) और अनिल कुमार वासी कथरानी, ज़िला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) के तौर पर हुई। एस.एस.पी. ने कहा कि सोने के बारे में दोनों व्यक्ति कोई बिल या लाईसैंस पेश नहीं कर सके। जिस संबंधी रिपोर्ट दर्ज करके आयकर विभाग/इंर्फोसमैंट को अगली आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है।
 वर्णनीय है कि एस.एस.पी. की प्रैस कांफ्रैंस खत्म होते ही प्रताप ज्वैलज़र् लुधियाना के अनिल कुमार ने पुलिस के खिलाफ काफी शोर मचाया और कहा हम ने यह सोना मथूट फाईनैंस से बोली के दौरान खरीदा है, जिसका हम ने बकायता टैक्स अदा किया है और हम ने पुलिस को बकायदा बिल दिए हैं व्यापारी जाएंगे पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में आबकारी विभाग के ई.टी.ओ. मोबाइल विंग गुलशन हुरिया और एस.एस. मुल्तानी ने मामले की जांच करके सोने के मालिकों को क्लीन चिट दे दी। विभाग के अधिकारियों ने यह भी कहा कि सोने के बिल ए.एस. आई. लाभ सिंह ने पेश किए हैं। इसमें प्रताप ज्वैलज़र् ने 1 करोड़ 14 लाख 77 हज़ार रुपए के बिल पेश किए हैं जबकि लुधियाना की एक और फर्म ने 57 लाख से कुछ अधिक बिल दिखाए थे।  अनिल कुमार का कहना है कि पुलिस अधिकारी ने जो किया है, उसके खिलाफ पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में जाएगा