सिद्धू द्वारा गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का रास्ता खुलने की अरदास

बटाला, 25 अगस्त (काहलों, वनीत गोयल) : पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का रास्ता खुलने की उम्मीद को लेकर आज पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू डेरा बाबा नानक के साथ लगती भारत-पाक राष्ट्रीय सीमा पर पहुंचे, जहां उन्होंने सीमा से स्पष्ट रूप में दिखाई देते पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा साहिब के समक्ष अरदास की और साथ ही अपने घर से तैयार करवाई कड़ाह प्रसाद की दंग संगत में वितरित की। इस अवसर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए स. सिद्धू ने कहा कि वो यहां राजनेता नहीं, बल्कि एक श्रद्धालु के रूप में गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने आए हैं। उन्होंने कहा कि डेरा बाबा नानक की धरती वो पवित्र स्थान है, जहां पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष गुजारे और जाति-पाति से ऊपर उठकर हर धर्म के लोगों को नाम जपो, वंड छको व किरत करो का संदेश दिया। सिद्धू ने कहा कि यह हमारी बदकिस्मती है कि भारत-पाक बंटवारे के दौरान सिख जगत का ऐतिहासिक स्थान गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पाकिस्तान की तरफ रह गया, जिसके खुले दर्शन दीदार के लिए संगत दिन-रात उम्मीद लगाए बैठी है। जब उनका ध्यान इस तरफ दिलाया गया कि करतारपुर साहिब रास्ते का जायजा लेने के लिए उस समय के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी, मैंबर पार्लियमैंट की स्टैडिंग कमेटी के सदस्यों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी इस स्थान का दौरा कर चुके हैं और उनके द्वारा दिए गए समर्थन के बाद भी इस रास्ते का मुद्दा वहां का वहां ही खड़ा है तो सिद्धू ने कहा कि मेरी मां कहती है कि अरदास में बड़ी ताकत होती है और सच्चे मन से की गई अरदास जरूर कबूल होती है। उन्होंने हर राजनीतिक सवाल से बचते हुए कहा कि करतारपुर रास्ते पर किसी को राजनीतिक रोटियां नहीं सेंकनी चाहिए, क्योंकि यह मुद्दा संगत की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि लाखों संगत की तरह वो भी एक सिख श्रद्धालु की तरह करतारपुर साहिब के रास्ते के लिए अरदास करने आए हैं और अब केंद्र सरकार के पास है कि वो लाखों संगत की भवनाओं का सम्मान करते हुए करतारपुर साहिब रास्ते के लिए पाकिस्तान सरकार से बातचीत करे, क्योंकि दोनों देशों की सहमति से ही यह रास्ता खोला जा सकता है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस ब्यान की भी प्रशंसा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि आप एक कदम चलो, हम आगे से दो कदम चलेंगे।  स. नवजोत सिंह सिद्धू ने उम्मीद प्रगट की कि करोड़ों संगतों द्वारा सच्चे मन से की जा रही अरदासें कबूल होंगी और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब का रास्ता खोलना शीघ्र अमल में लाया जाएगा। इस अवसर पर एस.डी.एम. अशोक कुमार, तहसीलदार अरविंद सलवान, डी.एस.पी. हरिंदर सिंह मान, निर्मल सिंह वल्ला आदि उपस्थित थे।